बिजनेस

Income Tax Exemption Limit India: बजट 2026 से नौकरीपेशा को मिल सकती है बड़ी राहत, क्या ₹15 लाख तक की सैलरी होगी टैक्स फ्री?

Income Tax Exemption Limit India: बजट आने में बस चंद दिन बचे हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी बजट से टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीद हैं। जनवरी की शुरुआत से ही टैक्सपेयर्स के मन में एक सवाल है कि क्या इस बार इनकम टैक्स की फ्री सीमा को 12 लाख से बढ़ाकर 15 लाख हो सकती है? इसके साथ ही टैक्सपेयर कुछ और भी उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। आइए जानते हैं इस बार के बजट को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

नए टैक्स रिजीम पर रह सकता है जोर

अर्थशास्त्री अवनीश तिवारी के अनुसार इस बार का बजट पूरी तरह से नए टैक्स रिजीम पर हो सकता है। ऐसे में सरकार नए टैक्स रिजीम में कुछ छूट का ऐलान कर सकती है। ऐसा करने से नए टैक्स रिजीम को अपनाने वालों की संख्या में इजाफा होगा।

वहीं कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार इस बार निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है। नई टैक्स रिलीज में आयकर छूट की सीमा को 12 से 15 लाख किया जा सकता है। हालांकि आम जनता की ये उम्मीद पूरी होती है ये फिर इस पर पानी फिरता है, ये तो 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा।

 

read more Chhattisgarh latest news: बलौदाबाजार में बड़ा हादसा; रियल स्टील प्लांट में ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 5 लोग घायल

 

गिग वर्कर्स को मिल सकती है राहत

इसके अलावा कुछ दिन पहले गिग वर्कर्स को इस बार बजट में खास मिल सकता है। फूड डिलीवरी और कैब एग्रीगेटर्स के लिए इस बार बजट में कम कीमत वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जा सकती है।

बजट 2026 से जुड़े 7 सवाल-जवाब

सवाल- क्या इनकम टैक्स की फ्री सीमा ₹12 लाख से बढ़कर ₹15 लाख हो सकती है?

जवाब- एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार नए टैक्स रिजीम में छूट बढ़ा सकती है, लेकिन अंतिम फैसला 1 फरवरी को वित्त मंत्री के ऐलान से ही पता चलेगा।

सवाल- क्या पुराने टैक्स रिजीम में भी बदलाव होगा?

जवाब- संभावना है कि सरकार नए टैक्स रिजीम को ही प्राथमिकता दे और पुराने रिजीम में बड़े बदलाव न करे।

सवाल- क्या वेतनभोगी कर्मचारियों को अतिरिक्त राहत मिलेगी?

जवाब- निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए टैक्स छूट और निवेश पर अतिरिक्त लाभ दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

सवाल- गिग वर्कर्स (फूड डिलीवरी, कैब ड्राइवर्स) के लिए क्या खास हो सकता है?

जवाब- बजट में कम कीमत वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का ऐलान हो सकता है।

सवाल- क्या मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में राहत मिलेगी

जवाब- आम जनता की सबसे बड़ी उम्मीद यही है कि टैक्स स्लैब में राहत मिले, जिससे डिस्पोजेबल इनकम बढ़े।

सवाल- क्या महंगाई से राहत देने के लिए कोई कदम उठाए जाएंगे?

Income Tax Exemption Limit India– सरकार खाद्य सुरक्षा, सब्सिडी और आवश्यक वस्तुओं पर राहत देने के उपाय कर सकती है।

Related Articles

Back to top button