स्वास्थ्य

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती 

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती 

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती अक्सर गर्मियों में शुरू होती है चैत्र नवरात्री और खाली पेट और गलत डाइट की वजह से शरीर में कमजोरी होने लगती है जिसका असर हमारे तबियत पर पड़ता है। तो ऐसे में शरीर को फुर्तीला और  स्ट्रांग बनाये रखने के लिए इन डाइट्स को फॉलो करे।

यह भी पढ़े :गर्मियों में घरो के कोने में पनप रहे मच्छरों से परेशान हो गए तो इन Mosquito Trap Machines से करे मच्छरों की छुट्टी

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती

नवरात्रि का त्योहार आज 9 अप्रैल 2024 से चालू हो चूका है,यह नवरात्री का त्योहार पूरे 9 दिन चलने वाला है। भक्तगण माता की श्रद्धा में पूजा पाठ करते है और कई लोग पुरे 9 दिन का उपवास रखते है। जिससे कई लोगो को व्रत के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है और चक्कर आने लगते है।तो आप इन डाइट को फॉलो कर सकेंगे जिससे आपका व्रत भी पूरा होगा और खाने का स्वाद भी सही समय पर सही तरीकें का होगा और बॉडी में एनर्जी भी बनी रहेगी।

व्रत के दौरान भी हमे हमारी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए।कई लोग व्रत के दौरान तला भुना खाना आहार लेते है ,जिसकी वजह से खली पेट रहने पर तेल की महक और तले हुए आहार लेते है तो सर दर्द और वोमिटिंग जैसे समस्या का सामना करना पद सकता है। तो इन चीज़ो को व्रत के दौरान न खाये और सही और हैल्थी आहार को अपनी डाइट में शामिल करे। 
व्रत के दौरान हाइड्रेट रहने के लिए जूसी फलो का सेवन करे ,जो पानी की कमी को दूर करने में मददगार होगा। और पानी के साथ साथ यह विटामिन्स से भरपूर होते है। सुबह उठकर सबसे पहले पानी पिए , उसके बाद आपकी पूजा ख़त्म होने के दौरान नारियल पानी पिए और खाने में साबूदाना की खिचड़ी ,मखाने का खीर या व्रत वाला चीला खाये। 

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती

नाश्ते जूसी फलों का सेवन करे जैसे -पपीता ,खरबूजा ,तरबूज ,अंगूर अनानास ,संतरे ,ककड़ी ,आम इन सभी को अपनी डाइट में  शामिल कर सकते है। स्नैक्स में आप नट्स का ज़्यादा या अपने अनुसार सेवन करे । और शाम में खाने में आलू की सब्ज़ी ,रायता समका के चावल और कुट्टू के आटे से बने चीला खा सकते है।  नवरात्री व्रत रखने के बाद भी एनर्जेटिक और हैल्थी रहने के लिए ये हैल्थी डाइट है बड़े काम आने वाली तो अभी से इसे अभी डाइट में शामिल करे ,और शरीर में फुर्ती पाए।

यह भी पढ़ेभारत में 12 महीने चलने वाले यह 4 सबसे सफल बिजनेस करके कमा सकते हैं लाखों, जानिए डीटेल्स

Related Articles

Back to top button