चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती
चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती

चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती अक्सर गर्मियों में शुरू होती है चैत्र नवरात्री और खाली पेट और गलत डाइट की वजह से शरीर में कमजोरी होने लगती है जिसका असर हमारे तबियत पर पड़ता है। तो ऐसे में शरीर को फुर्तीला और स्ट्रांग बनाये रखने के लिए इन डाइट्स को फॉलो करे।
चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती
नवरात्रि का त्योहार आज 9 अप्रैल 2024 से चालू हो चूका है,यह नवरात्री का त्योहार पूरे 9 दिन चलने वाला है। भक्तगण माता की श्रद्धा में पूजा पाठ करते है और कई लोग पुरे 9 दिन का उपवास रखते है। जिससे कई लोगो को व्रत के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है और चक्कर आने लगते है।तो आप इन डाइट को फॉलो कर सकेंगे जिससे आपका व्रत भी पूरा होगा और खाने का स्वाद भी सही समय पर सही तरीकें का होगा और बॉडी में एनर्जी भी बनी रहेगी।
चैत्र नवरात्रि व्रत में इन चीज़ो को डाइट में करे शामिल बनी रहेगी शरीर में फुर्ती
नाश्ते जूसी फलों का सेवन करे जैसे -पपीता ,खरबूजा ,तरबूज ,अंगूर अनानास ,संतरे ,ककड़ी ,आम इन सभी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है। स्नैक्स में आप नट्स का ज़्यादा या अपने अनुसार सेवन करे । और शाम में खाने में आलू की सब्ज़ी ,रायता समका के चावल और कुट्टू के आटे से बने चीला खा सकते है। नवरात्री व्रत रखने के बाद भी एनर्जेटिक और हैल्थी रहने के लिए ये हैल्थी डाइट है बड़े काम आने वाली तो अभी से इसे अभी डाइट में शामिल करे ,और शरीर में फुर्ती पाए।
यह भी पढ़ेभारत में 12 महीने चलने वाले यह 4 सबसे सफल बिजनेस करके कमा सकते हैं लाखों, जानिए डीटेल्स