Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

इस फिल्म में जुड़वा बहनो ने रची ऐसी साजिश,OTT पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रही मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म,जाने पूरी जानकारी

इस फिल्म में जुड़वा बहनो ने रची ऐसी साजिश

इस फिल्म में जुड़वा बहनो ने रची ऐसी साजिश,OTT पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रही मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म,जाने पूरी जानकारी आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

इस फिल्म में जुड़वा बहनो ने रची ऐसी साजिश,OTT पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रही मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म,जाने पूरी जानकारी

Read Also: ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत में ही शरीर में दिखने वाले लक्षण,जाने पूरी जानकारी

मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’ ने इसी महीने 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है. इसमें काजोल और कृति सैनन ने लीड रोल निभाया है. शहीर शेख, तन्वी आजमी, बृजेंद्र काला और चितरंज त्रिपाठी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं. फिल्म की पूरी कहानी काजोल, कृति और शहीर के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है.

‘दो पत्ती’ फिल्म में कृति सैनन ने सौम्या और शैली दो जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है. काजोल ने पुलिस अफसर विद्या ज्योति का रोल किया है. वहीं, शहीर शेख ने ध्रुव सूद के किरदार में दिखते हैं. काजोल ने अपने करियर में पहली बार पुलिस की भूमिका निभाई है.

सौम्या सिंपल और शांत लड़की है जबकि शैली बहुत स्मार्ट है. उसे कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है. बचपन से ही दोनों की आपस में नहीं बनती. हमेशा लड़ते-झगड़ते रहते हैं. इस वजह से शैली को बहुत कम उम्र में ही घर से दूर भेज दिया जाता है. कहानी आगे बढ़ती है और अब दोनों बहनें बड़ी हो चुकी हैं.

इस बीच सौम्या को ध्रुव सूद (शहीर शेख) से प्यार हो जाता है. फिर दोनों की जिंदगी में शैली एंट्री मारती है. बहुत मुश्किलों के बीच सौम्या और ध्रुव शादी कर लेते हैं. लेकिन शादी के बाद सौम्या की सिंपल जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. इस बीच सौम्या पति ध्रुव पर अपनी हत्या करने की कोशिश का आरोप लगा देती है.

पुलिस अफसर विद्या ज्योति केस की जांच में जुटती है और फिर मामला कोर्ट पहुंच जाता है. जब आपको लगेगा कि फिल्म की कहानी खत्म हो चुकी है, तभी एक बड़ा ट्विस्ट आता है जो कि बहुत चौंकाने वाला है. ‘दो पत्ती’ मूवी का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है और इसकी कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है.

इस फिल्म में जुड़वा बहनो ने रची ऐसी साजिश,OTT पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रही मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म,जाने पूरी जानकारी

काजोल और कृति सैनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. खास बात है कि दस्तक देते ही फिल्म ओटीटी पर छा गई है और टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. आप इस मूवी का घर बैठे ओटीटी नेटफ्लिक्स पर लुत्फ उठा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button