Illegal Liquor Seized In Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले शराब से भरी कंटेनर जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

Illegal Liquor Seized In Chhatisgarh छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर 500 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया। यह कंटेनर आबकारी विभाग के बैरियर पर रोका गया, जिसके बाद चिल्फी पुलिस ने छानबीन कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की।
कैसे पकड़ा गया अवैध शराब से भरा कंटेनर?
:Illegal Liquor Seized In Chhatisgarh गुरुवार देर रात चिल्फी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें मध्यप्रदेश निर्मित शराब की 500 पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सतर्क पुलिस बल ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब जिले में खपाने की योजना थी, ताकि चुनावी माहौल में इसका अवैध रूप से उपयोग किया जा सके।
अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
: जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को संदेह है कि चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए इस अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में पुलिस अब शराब तस्करों और बड़े रैकेट की जांच कर रही है। निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन अवैध शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम लगातार सीमावर्ती इलाकों और हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।