छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Illegal Jaggery Factories In Sarguja: सेहत से खिलवाड़! छत्तीसगढ़ में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों पर एसडीएम ने मारा छापा, मिलावटी गुड़ बनाकर इन राज्यों में हो रहा है सप्लाई…

Illegal Jaggery Factories In Sarguja: सरगुजा जिले में गन्ने का बंपर उत्पादन होता है, लेकिन इसके साथ ही जिले में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। प्रशासन की अनदेखी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई गुड़ फैक्ट्रियां बिना लाइसेंस और मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रही हैं। इन फैक्ट्रियों में घटिया और मिलावटी गुड़ तैयार कर इसे झारखंड समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

 

 

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Illegal Jaggery Factories In Sarguja: सरगुजा के लुण्ड्रा ब्लॉक में स्थित डहौली गांव में एसडीएम जेआर शतरंज ने जब एक गुड़ फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, तो वहाँ गुड़ में मिलावट के प्रमाण मिले। पत्थर का डस्ट और सफेद चूना जैसे पाउडर फैक्ट्री में पाए गए, जिससे यह आशंका और पुख्ता हो गई कि यहाँ गुड़ में मिलावट कर उसे बेचा जा रहा है। जैसे ही फैक्ट्री संचालकों को एसडीएम के निरीक्षण की खबर मिली, वे मौके से फरार हो गए। मजदूरों से पूछताछ करने पर पता चला कि यहाँ बाहरी राज्यों से आए मजदूरों और नाबालिग बच्चों से भी काम करवाया जाता है, जो कानूनन अपराध है।

 

Read More: Amit Shah Visit Chhattisgarh: इस दिन छत्तीसगढ़ आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन के कमांडर के साथ करेंगे बैठक…

 

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दिए गए जांच के आदेश

Illegal Jaggery Factories In Sarguja: एसडीएम ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे गुड़ के सैंपल लेकर उसकी जांच करें। साथ ही जिले में अवैध रूप से संचालित सभी गुड़ फैक्ट्रियों की जांच कर उन्हें बंद करने की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

प्रशासन की सुस्ती से मिलावटखोरों को बढ़ावा

Illegal Jaggery Factories In Sarguja: जानकारों के मुताबिक, गुड़ फैक्ट्री चलाने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से लाइसेंस और पंजीयन अनिवार्य होता है, लेकिन सरगुजा जिले में कई फैक्ट्रियां बिना किसी अनुमति के चल रही हैं। प्रशासन की अनदेखी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन फैक्ट्रियों में घटिया गुड़ तैयार कर खुलेआम बेचा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरगुजा जिला प्रशासन इन अवैध गुड़ फैक्ट्रियों पर कब तक कार्रवाई करता है और कब तक मिलावटी गुड़ के इस गोरखधंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है।

Related Articles

Back to top button