लाइफ़स्टाइल

क्या आप है Dark Circle’s से परेशान तो फॉलो करे इस होम मेड रेमिडी को

क्या आप है Dark Circle's से परेशान तो फॉलो करे इस होम मेड रेमिडी को

क्या आप है Dark Circle’s से परेशान तो फॉलो करे इस होम मेड रेमिडी को। क्या आप जानते है की देर तक मोबाइल चलाने या देर तक कंप्यूटर पर काम करने या जागने की वजह से हो सकते है, डार्क सर्कल के साथ- साथ अनेक बीमारिया आँखों  के डार्क सर्कल की वजह से चेहरा देखने में अजीब और भद्दा सा लगता है आँखे बड़ी -बड़ी लगती है जिसकी वजह से एक अच्छा लगने वाला इंसान भी मरीज लगने लगता है, जिसका हमारी पर्सनालिटी पे काफी फरक पड़ता है कम नींद देर रात तक जागना हमारे हेल्थ को नुकसान पहुँचता है। क्या आप है Dark Circle’s से परेशान तो फॉलो करे होम मेड रेमिडी को जो नेचुरल और सेफ स्किन ऑय एरिया के लिए सेफ है।

क्या आप है Dark Circle’s से परेशान तो फॉलो करे इस होम मेड रेमिडी को

Dark Circle को हटाने के लिए कई लोग कई तरह के Eye Cream को उपयोग करते है लेकिन आज आपको बतायेगे कुछ आसान तरीके जिसका आपको एक हफ्ते के अंदर असर दिखना शुरू हो जायेगा।

एलोवेरा :  एलोवेरा [alovera] से आँखों के area की अच्छी तरह मसाज करे ,और थोड़ी देर के लिए इसे आँखों को ऊपर रखे जिससे आँखों को ठंडक और जलन से राहत मिलेगी और मसल्स को राहत साथ ही झुर्रियों को भी दूर करेगी।अगर आपके पास नहीं है फ्रेश एलोवेरा तो आप उपयोय कर सकते है एलोवेरा जेल जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जायेगा।

क्या आप है Dark Circle’s से परेशान तो फॉलो करे इस होम मेड रेमिडी को

गुलाब जल: गुलाब जल को कॉटन की बॉल को भिगोकर आँखों के ऊपर रख के 5 से 10 min .के लिए छोड़ देयह आँखों से जुड़ी समस्या को दूर करता है और और काले घेरो को दूर करता है।

दूध: दूध में मौजूद पोषक तत्व काले घेरो को दूर करता है और आँखों को राहत देता है जो काफी फायदे मंद होता है।

खीरा ,आलू टमाटर और नींबू इत्यादि का उपयोग कर आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते है।

यह भी पढ़े: Makeup Tips : क्या आप भी फैलते काजल से है परेशान तो हम आपके लिए लाये है कुछ आसान eye makeup tips

Related Articles

Back to top button