today news in hindi: कई बार ऐप्स में आई खामियों की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब एक ऐप में ऐसी ही खामी पाई गई है, जिसकी वजह से यूजर्स परेशानी में पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी गूगल के इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए।
दरअसल, गूगल मैसेज ऐप स्मार्टफोन को गर्म कर रहा है और बैटरी को खत्म कर रहा है क्योंकि यह कैमरे को ऑन छोड़ दे रहा है। इस बात का खुलासा 9to5Google की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कई गूगल मैसेज ऐप यूजर्स ने Reddit पर इस नए बग के बारे में शिकायत की है।
कैमरा ऑन छोड़ देता है ऐप
रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई यूजर अन्य यूजर के साथ शेयर करने के लिए ऐप के भीतर किसी तस्वीर को क्लिक करने का प्रयास करता है, तो ऐप कैमरा को ऑन छोड़ देता है। बता दें कि गूगल मैसेज ऐप यूजर्स को गैलरी से इमेज शेयर करने या क्विक स्नैपशॉट शेयर करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे से लाइव फीड का उपयोग करने की अनुमति देता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप में आए बग की वजह से कैमरा फीड को स्क्रीन पर प्रदर्शित नहीं होने पर भी चालू छोड़ देता है। ऐसे में यह ऐप बैकग्राउंड में चलता रहता है और इसकी वजह से मोबाइल में ओवरहिटिंग होती है और बैटरी ड्रेन होती है।
ऐसे पता चला बग का
इस बग का पता एंड्रॉयड 12 की वजह से लगा। दरअसल, एंड्रॉयड 12 में दिए गए प्राइवेसी इंडिकेशन के माध्यम से इस नए बग का पता यूजर्स को लगा। इस फीचर में इंडिकेशन के जरिए पता चल जाता है कि कोई ऐप स्मार्टफोन पर कुछ सेंसर का उपयोग कर रहा है। जब भी कोई एप्लिकेशन कैमरा या माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा हो तो यह फीचर स्क्रीन के टॉप पर एक पॉप-अप दिखाता है। हालांकि एंड्रॉयड 12 अलर्ट केवल तभी दिखाता है जब ऐप बैकग्राउंड में कैमरा या माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा हो।
बचने के लिए करें ये काम
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इससे कैसे बचा जाए। रिपोर्ट के अनुसार, आपको ऐप के लिए कैमरा अनुमति को तब तक बंद कर देना चाहिए जब तक कि गूगल इस बग को ठीक नहीं कर देता। इसके लिए आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स को बदलना होगा। सबसे पहले आप मोबाइल की सेटिंग में जाएं और ऐप्स एवं नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद इस ऐप पर टैप करके अपने द्वारा दी गई अनुमतियों को बदल सकते हैं।