बिजनेस

IDFC First Bank ने दी अपने ग्राहकों को सौगात

idfc bank:प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने अपने ग्राहकों के लिए कई सौगातों का पिटारा खोला है. दरअसल बैंक ने अपने फाउंडेशन डे  के मौके पर ग्राहकों से जुड़ी कई सर्विसेस पर चार्जेस खत्म करने या उनमें छूट देने का ऐलान किया है. इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहकों को उनकी जरूरत की बहुत सी बैंकिंग सर्विस अब मुफ्त में उपलब्ध होंगी

फ्री हो जाएंगी ये 25 सर्विस
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली 25 बैंकिंग सर्विस पर शुल्क खत्म कर दिया है. इसका फायदा बचत खाता रखने वालों को मिलेगा. इन ग्राहकों को बैंक की शाखा पर कैश डिपॉजिट या विड्रॉल करने, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस की सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Read more:CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान,अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड 

हालांकि इन सर्विस को बिना किसी शुल्क इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा. ये सुविधा उन्हीं लोगों को मुफ्त मिलेगी, जो अपने खाते में मंथली एवरेज बैलेंस 10,000 रुपये और 25,000 रुपये तक मेंटेन करेंगे.

बैंक का कहना है कि उसकी इस पहल का फायदा उन लोगों को होगा, जो कम वित्तीय समझ रखते हैं और तरह-तरह के फीस और चार्जेस को समझ नहीं पाते.

idfc bank:इस बारे में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी. विद्यानाथन ने कहा कि बैंक की ये पहल ग्राहकों के हित में है. कई बार ग्राहकों को उनके द्वारा चुकाए जाने वाले शुल्कों के बारे में पता ही नहीं होता. उनके लिए ये और मुश्किल हो जाता है, जो थोड़ी कम वित्तीय समझ रखते हैं. इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने 25 कॉमन बैंकिंग सर्विस को शुल्क मुक्त करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button