ICICI Bank Q3 Results: ICICI बैंक को बंपर मुनाफा, जानिए कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट

ICICI Bank नई दिल्लीः देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) में 34.2 फीसदी के उछाल की सूचना दी है. बैंक ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 8,312 करोड़ रुपये रहा था.
नेट इंटरेस्ट इनकम में भारी उछाल
बैंक ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 34.6 फीसदी के उछाल के साथ 16,465 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया. यह 2021 के अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 3.96 फीसदी रहा था.
एनपीए अनुपात में आई कमी
लेंडर का नेट एनपीए रेशियो दिसंबर के आखिर में घटकर 0.55 फीसदी पर आ गया जो सितंबर के आखिर में 0.61 फीसदी पर रहा था. नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 82 फीसदी पर रहा था.
Read more:इन इलाकों में होगी भारी बारिश, यहां बर्फबारी की भी चेतावनी जारी
बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी ये जानकारी
बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, “तिमाही के दौरान बैंक ने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स से संबंधित प्रोविजनिंग के नियम में बदलाव किया और उसे ज्यादा कंजर्वेटिव बना दिया. इस बदलाव की वजह से वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में प्रोविजनिंग बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये हो गई. इसमें 1,500 करोड़ रुपये कंटिन्जेंसी प्रोविजन भी शामिल है जिसे प्रूडेंट आधार पर इसमें शामिल किया गया है.”
ICICI Bank ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में बैंक ने 300 नई शाखाएं खोली हैं. इस तरह बैंक की शाखाओं का नेटवर्क 5,718 शाखाओं का है. दिसंबर के आखिर तक बैंक के एटीएम की संख्या 13,186 थी.