ICC U19 World Cup: IND Vs PAK के बीच होने जा रहा है महामुकाबला! जानें कब और कहां कितने बजे शुरू होगा मैच

ICC U19 World Cup:भारत की अंडर–19 क्रिकेट टीम 1 फरवरी को पाकिस्तान की अंडर–19 क्रिकेट टीम का सामना करेगी, यह मुकाबला आईसीसी अंडर–19 क्रिकेट विश्व कप 2026 के दौरान हो रहा है। भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए एक बड़ी जीत की आवश्यकता है। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों में काफी उत्साह है। इस सभी के बीच, सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि यह मैच कब और कहाँ देखा जा सकेगा?
कब और कहां देखें भारत-पाक महामुकाबला?
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 1 बजे दोपहर से खेला जाएगा. वहीं 12:30 बजे टॉस होने वाला है. इस मुकाबले को फैंस टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर ये मुकाबला जिओहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. फैंस के लिए ये मुकाबला बहुत ही खास होने वाला है. सेमीफाइनलिस्ट बनने के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है.

दोनों ही टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं, तो वहीं पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड अंडर19 क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया अपनी विजयरथ में आगे भी लेकर जाना चाहेगी. पाकिस्तान की टीम का अंडर19 लेवल पर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अब तक बहुत ज्यादा शानदार रहा है.

