ICC T20 World Cup 2026: T20 World Cup में इस बार 20 टीमें में होगा मुकाबला, यहां देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 World Cup 2026: साल 2026 क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप होना है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर होगा. टीम इंडिया ने 2024 में खिताब जीता था, इसलिए वो इसे डिफेंड करने मैदान में होगी. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की कुल 20 टीमें मैदान में उतरेंगी. भारत और श्रीलंका दोनों एशियाई देश मिलकर इस मेगा इवेंट की मेजबानी करेंगे.
आईसीसी ने 16 अक्टूबरको टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों की सूची फाइनल कर दी है. इस लिस्ट में जिस आखिरी टीम ने एंट्री ली, वो कोई और नहीं बल्कि यूएई रही. उससे पहले नेपाल, ओमान ने भी क्वालीफाई किया था.
किस फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 विश्व कप?
ICC T20 World Cup 2026आईसीसी ने 2024 विश्व कप की तरह ही इस बार भी 20 टीमों और ग्रुप स्टेज + सुपर 8 फॉर्मेट को बनाए रखा है. टीमें चार ग्रुप में बंटी होंगी, हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
20 टीमों ने कैसे किया क्वालीफाई
मेजबान-भारत, श्रीलंका
पिछले टी20 विश्व कप की 7 टीमें- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज
- आईसीसी टी20 रैंकिंग- आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
- अमेरिका क्वालिफायर-कनाडा
- यूरोप क्वालिफायर इटली- नीदरलैंड
- अफ्रीका क्वालिफायर- नामीबिया, जिम्बाब्वे
- एशिया–ईएपी क्वालिफायर- नेपाल, ओमान, यूएई
ICC T20 World Cup 2026 में शामिल 20 टीमें
- भारत
- श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- दक्षिण अफ्रीका
- अफगानिस्तान
- वेस्टइंडीज
- बांग्लादेश
- आयरलैंड
- स्कॉटलैंड
- जिम्बाब्वे
- नीदरलैंड
- नामीबिया
- नेपाल
- ओमान
- यूएई
- अमेरिका
- कनाडा