शिक्षा

IBPS RRB Bharti 2025: बैंक में 13 हजार से अधिक पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल…

IBPS RRB Bharti 2025 : देशभर में बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं (Banking Recruitment Exams) का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (Regional Rural Banks) में कुल 13,217 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है।

 

IBPS RRB भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार की भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-1 (PO), स्केल-2 और स्केल-3 समेत कई स्पेशलिस्ट पद शामिल हैं।

 

बैंकिंग सेक्टर में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

IBPS भर्ती परीक्षाएं (IBPS Exams) देश में सबसे बड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में से एक हैं। हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में घोषित पदों के कारण प्रतियोगिता और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

 

पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा वैकेंसी

IBPS ने आंकड़े साझा किए हैं कि 2021 में 13,201 पद, 2022 में 8,106, 2023 में 8,612 और 2024 में 10,181 पदों पर भर्तियां हुई थीं। लेकिन 2025 में 13,217 पद निकाले गए हैं, जो इस अवधि में सबसे ज्यादा हैं। यह ग्रामीण बैंकों (Gramin Banks Jobs) की बढ़ती ज़रूरत और ग्रामीण वित्तीय सेवाओं (Rural Banking Services) के विस्तार को दर्शाता है।

 

Read more Jio के करोड़ों यूजर्स को दी राहत, 84 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग…

 

 

कब होंगी परीक्षाएं और रिजल्ट

इस भर्ती प्रक्रिया (IBPS RRB Bharti 2025) के तहत परीक्षाएं तीन चरणों में आयोजित होंगी।

  • प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2025 में होगी।
  • मेन परीक्षा दिसंबर से फरवरी 2026 के बीच कराई जाएगी।
  • अंतिम पोस्ट अलॉटमेंट और रिजल्ट फरवरी-मार्च 2026 तक जारी किए जाएंगे।

हालांकि, सटीक परीक्षा तिथियां (Exam Dates) अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई हैं।

कितने पद और किस श्रेणी में

इस भर्ती अभियान में सबसे ज्यादा पद ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए हैं।

  • क्लर्क (Clerk Recruitment): 7972 पद
  • ऑफिसर स्केल-1 (IBPS PO): 3907 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (GB0): 854 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (IT Officer): 87 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (Chartered Accountant): 69 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (Law Officer): 48 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (Treasury Officer): 16 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (Marketing Officer): 15 पद
  • ऑफिसर स्केल-2 (Agriculture Officer): 50 पद
  • ऑफिसर स्केल-3 (Senior Manager): 199 पद

पात्रता और योग्यता मानदंड

ऑफिस असिस्टेंट (Clerk Eligibility)

उम्मीदवार के पास स्नातक (Graduate Degree) होना चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय भाषा (Local Language) का ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) अनिवार्य है।

 

ऑफिसर स्केल-1 (PO Eligibility)

स्नातक अनिवार्य है। कृषि, आईटी, मैनेजमेंट, लॉ और इकोनॉमिक्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी।

 

ऑफिसर स्केल-2 (GB0, Specialist Eligibility)

50% अंकों से स्नातक और न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव होना जरूरी है। आईटी, सीए, लॉ, मार्केटिंग और कृषि क्षेत्र में पीजी डिग्री और अनुभव वाले उम्मीदवारों को तरजीह मिलेगी।

 

ऑफिसर स्केल-3 (Senior Manager Eligibility)

कम से कम 50% अंकों से स्नातक और बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में पांच साल का अनुभव अनिवार्य है।

 

एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया (Selection Process) पदों के अनुसार अलग-अलग होगी।

  • क्लर्क भर्ती: प्रीलिम्स, मेन परीक्षा, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और प्रोविजनल लिस्ट।
  • ऑफिसर स्केल-1 (PO): प्रीलिम्स, मेन परीक्षा, इंटरव्यू और फाइनल सिलेक्शन।
  • ऑफिसर स्केल-2 और स्केल-3: सिंगल ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू और अंतिम चयन।

स्थानीय भाषा क्यों जरूरी?

IBPS RRB Bharti 2025भर्ती (IBPS RRB Bharti 2025) की खासियत यह है कि इसमें जिस क्षेत्र या जोन के लिए उम्मीदवार आवेदन करता है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इसका मकसद ग्रामीण बैंकिंग में ग्राहकों से बेहतर संवाद स्थापित करना और सेवा को सरल बनाना है।

Related Articles

Back to top button