देश
राज्य प्रशासनिक सेवा के इतने IAS अफसर होंगे प्रमोट, यहां देखे जारी हुयी लिस्ट

IAS Award : राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को आईएएस प्रमोट करने को लेकर चर्चा हुई। अवार्ड देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई। सूत्रों से पता चला हैं कि दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल हुए।
बताया जाता है कि:-
राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था। इसमें तीन अफसर सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है। कोल घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं।
“IAS” बनने वाले अफसरों के नाम
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं।