मनोरंजन

खूबसूरत हसीना ज्योतिका की नई फील में वापसी देख हैरान हुए पतिदेव, जाने बॉलिवुड छोड़ने की खास वजह

खूबसूरत हसीना ज्योतिका की नई फील में वापसी देख हैरान हुए पतिदेव, जाने बॉलिवुड छोड़ने की खास वजह, दोस्तों आप सभी साउथ सिनेमा की अभिनेत्री ज्योतिका को तो जानते ही होंगे. दोस्तों इन्होंने अपने हुस्न और शानदार टैलेंट से एक अलग जगह बनाई है. दोस्तों शैतान मूवी के दो दशक के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करने वाली ज्योतिका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से ही की थी. लेकिन दोस्तों शैतान के बाद अब राजकुमार राव की श्रीकांत में नजर आई एक्ट्रेस के द्वारा बताया गया कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा था. आईये इस खबर को जानते हैं.

also read:बॉलिवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना दीपिका पादुकोण बनेगी एक बच्चे की माँ, बेबी बंप की फोटोज हुई लीक

दोस्तों आपको बता दे की शैतान मूवी जो कि अजय देवगन की फिल्म है एक बार फिर बॉलीवुड में अपना रुख करने वाली ज्योतिका जिनका साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम है, उन्होंने खुशी से लेकर धूम और मास जैसी फिल्मों में दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया है. लेकिन दोस्तों आपको बता दे कि इस खूबसूरत हसीना के करियर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी. दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि उन्होंने क्यों साउथ फिल्मों की और अपना रुख किया. इसको लेकर शैतान और श्रीकांत के बारे में दिल खोलकर बात हुई.

खूबसूरत हसीना ज्योतिका की नई फील में वापसी देख हैरान हुए पतिदेव, जाने बॉलिवुड छोड़ने की खास वजह

दोस्तों साउथ सिनेमा की एक बड़ी स्टार ज्योतिका ने साल 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साथी यार आपको बता दे कि उनकी पहली हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना थी. दोस्तों ज्योतिका ने इतने समय तक बॉलीवुड से दूर रहने की वजह को बताया जिसमें कि उन्होंने कहा कि मेरी फायर पहली फिल्म हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना थी पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के अच्छे रोल मिले. इसी कारण से मैं वहीं पर अपना करियर बनाने चली गई. और यही वजह है कि उनकी भारतीय सिनेमा से दूरी हटती गई.

also read :ऑटोमोबाइल मार्केट को पूरी तरीके से हिला देगी यह धमाकेदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और धाकड़ फीचर्स

दोस्तों ज्योति का एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मों में वापसी के निर्णय पर पति और अभिनेता सूर्या की बातें हुई जिसमें की श्रीकांत ने कहा मैं शैतान से पहले श्रीकांत को साइन किया था. इसी के साथ अब अच्छी टीम और राजकुमार राव जैसे अच्छे कलाकार इस फिल्म में साथ दे रहे हैं. सभी दर्शक ज्योतिका की हिंदी फिल्मों में वापसी को देखकर काफी हैरान हो चुके हैं.साथी आपको बता दे की श्रीकांत आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है जिसे समीक्षको की तरफ से काफी सपोर्ट मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button