देश

Human Trafficking: मानव तस्करी का भंडाफोड़: अवैध तरीके से बिहार ले जाई रही 56 लड़कियों को… पुलिस ने किया रेस्क्यू…

Human Trafficking पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मियों ने सोमवार देर रात न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाया। इस दौरान दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

 

युवतियों को बिहार भेजा जा रहा था

अधिकारियों ने बताया कि बचाई गई युवतियों की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच है। ये युवतियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं। उन्हें कथित तौर पर बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके बहकाया गया था और बिहार भेजा जा रहा था।

 

हाथों पर कोच एवं बर्थ संख्या की मुहर

आरपीएफ कर्मियों को ट्रेन की नियमित जांच के दौरान इतनी सारी युवतियों को एक साथ यात्रा करते देखकर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर गंभीर विसंगतियां सामने आईं। किसी भी महिला के पास वैध टिकट नहीं था और उनके हाथों पर केवल कोच एवं बर्थ संख्या की मुहर लगी हुई थी।

 

Read more Chhattisgarh Latest News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट…

 

 

अधिकारियों ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला को विरोधाभासी बयान देने पर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि जब महिलाओं को बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, तो उन्हें बिहार क्यों भेजा जा रहा था।

 

Human Traffickingअधिकारियों ने बताया कि वे नौकरी की पेशकश या यात्रा के वैध कारणों की पुष्टि करने वाले कोई भी दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। उन्होंने बताया कि जीआरपी और राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) खासकर मानव तस्करी के पहलू से मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लड़कियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है

Related Articles

Back to top button