HP Snowfall: हिमाचल में भारी बारिश का कहर, भारी बारिश-बर्फबारी से 218 सड़कें ठप, कुल्लू-मनाली पर संपर्क टूटा..

HP Snowfall हिमाचल प्रदेश में दो दिन से हो रही मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं।
कुल्लू से कटा संपर्क, सैकड़ों वाहन फंसे
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला के बनाला के पास पहाड़ी दरकने से कुल्लू का संपर्क कट गया है। इससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।
वहीं, कांगड़ा जिले के लोहारड़ी में बादल फटने से ऊहल नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते बरोट बांध के गेट खोलने पड़े हैं। इस आपदा के कारण शानन और बस्सी पनविद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन ठप हो गया है।
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हादसा, निजी बस पलटी
मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस सुबह करीब सात बजे बनाला के पास हादसे का शिकार हो गई। बस में चालक जसवंत सिंह, परिचालक अंकुश और दो अन्य यात्री सवार थे। जब बस बनाला पहुंची, तो अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर बस पर गिर पड़े, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
HP Snowfallइस हादसे में चालक और परिचालक सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नगवांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गई है।