अन्य खबर

वोटर कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करे जाने पूरी प्रोसेस

वोटर कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करे जाने पूरी प्रोसेस

वोटर कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करे जाने पूरी प्रोसेस Lok Sabha Election 2024 का एलान कर दिया गया है बहुत ही जल्दी चुनाव शुरू होने वाले है जिसकी तैयारी बड़े जोरो से शुरू हो गयी है और ऐसे में आपका वोटर ID कार्ड आधार द्वारा लिंक नहीं है तो आप इसे मोबाइल द्वारा ही लिंक करा सकते है।

यह भी पढ़े :अपने धाकड़ और तगड़े लुक के साथ Bajaj pulsar N 160 को रुलाने बाजार में उतरी Yamaha MT 15 , जाने क्या है खास

वोटर कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करे जाने पूरी प्रोसेस

आप घर से आने मोबाइल द्वारा इसे लिंक कर सकते है जैसा आप सभी जानते है की आजकल आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है हर जगह आधार कार्ड की जरुरत पढ़ती है। अब चुनावो में भी इसे वोटर ID से लिंक करना होगा तभी आपका वोट दे सकेंगे। वोटर ID कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे।

इसके लिए आपको https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा जिसके बाद रजिस्‍टर एज़ न्‍यू यूजर के ऑप्‍शन को क्लिक करना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके नंबर पे एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको इसमें भर देना है। इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा ,उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी भरना होगा। अब इसे सबमिट कर दे ,इसके बाद आपके नंबर पे एक सक्सेफुल्ली का मैसेज आएगा जिसके द्वारा आपका वोटर ID कार्ड आधार द्वारा लिंक हो जायेगा।

वोटर कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करे जाने पूरी प्रोसेस

आप इसे मैसेज द्वारा भी वोटर ID कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है ,इसके लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्र होना जरुरी है ,अब इसे मोबाइल द्वारा एक मैसेज भेजना होगा 51969 पे इसके साथ आपको ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप डालना होगा जिससे आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

यह भी पढ़े :मार्केट मे Yamaha R15 का जीना हराम करने आ गयी TVS Apache की धुँआधार पावरफूल फीचर्स वाली धासू bike

 

Related Articles

Back to top button