राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

Horoscope Today:-मिथुन के लिए स्थितियां रहेंगी सामान्य, तुला राशि के युवा बहकावे में न आएं; जानें अपना राशिफल

today rashi वहीं, धनु राशि के खुदरा व्यापारियों को लाभ कमाने के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी होगी.

मेष- मेष राशि के लोगों को अपने ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बनाकर रखना बहुत जरूरी है, तभी उनका काम ठीक से चल सकेगा. कारोबारियों को भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा और भाग्य का साथ मिलने से व्यापारी बहुत तेजी से बढ़ता हुआ दिखेगा. युवा अपने दिमाग को शांत रखें और फालतू बातों का गुबार न बनने दें, शांत मन से अपने टारगेट पर ही फोकस रखें तो बेहतर होगा. अपनों के साथ किसी तरह की प्रतिस्पर्धा और टकराव तो सामान्य भाव में भी नहीं करना चाहिए, फिर अहम के टकराव का तो कोई औचित्य ही नहीं है. लीवर फैटी स्टेज में जा सकता है, इसलिए इसकी रोकथाम का बंदोबस्त अभी से करना शुरू कर दीजिए तो आपकी सेहत के लिए ठीक रहेगा. आसपास के लोगों के साथ हमेशा गंभीर नहीं रहना चाहिए, कभी-कभी तो उनके साथ भी हंसी-मजाक कर लेना चाहिए.

 

वृष- इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रसन्न रखना चाहिए, इसके लिए उन्हें कोई उपहार भी दे सकते हैं. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले कारोबारियों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है, इसका लाभ उठाएं. युवाओं के सामने चिंता की कोई बात नहीं है, इसलिए मौज-मस्ती के साथ आज दिन बिताने का प्रयास करना चाहिए. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. परिवार की महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें अपनी तरफ से उनके मनपसंद उपहार लाकर दें, ताकि वह प्रसन्न होकर शुभकामना दें. फ्रैक्चर होने की आशंका दिख रही है, इसलिए घर हो या बाहर या फिर वाहन से ही कहीं जा रहे हों तो चौकन्ना रहें, ताकि इससे बचा जा सके. नेटवर्क को विस्तार देने के साथ ही अपने नेटवर्क के लोगों से बीच-बीच में संवाद कर उनके साथ संपर्क में रहें, आजीविका के लिए यह लाभकारी रहेगा.

 

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के ऑफिस में स्थितियां सामान्य ही रहेंगी, सबके साथ मेल-जोल बनाकर रखने का प्रयास करें तो अच्छा रहेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले आज लाभ कमा सकेंगे, पार्टनरशिप फर्म में पारदर्शिता पर खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि पार्टनर का विश्वास बना रहे. सोच-समझकर बोलना ही युवाओं के लिए लाभकारी रहेगा, क्योंकि बिना सोचे बोलने में कभी भी गलत बात निकलने की संभावना रहती है. घरेलू संपत्ति से लाभ कमाने की संभावना बढ़ रही है, इसके साथ ही परिवार में सभी लोग प्रसन्नचित रहेंगे. शुगर के मरीजों को सजग रहना होगा, अपनी दवाओं में नियमित रहने के साथ ही पूरी तरह से परहेज करें और रोज कुछ दूरी तक अवश्य टहलें. युवाओं को समाज और घर के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, अपनी सहभागिता अवश्य ही प्रदर्शित करनी चाहिए.

 

कर्क- इस राशि के लोगों को अपने प्रमोशन के लिए प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि अभी उनकी प्रोन्नति के लिए समय अनुकूल नहीं है. विदेश से संबंधित व्यापार में मुनाफा कमाने की स्थिति है. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले अच्छी कमाई कर सकते हैं. युवाओं को कुछ बहिर्मुखी भी बनना होगा, किंतु आपका जो मूल स्वभाव है, उसके अनुसार आप एक्टिव बने रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, साथ ही अपने स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सचेत रहना चाहिए. इस राशि के जो मानसिक रोगी हैं, उनके घर वालों को उनका विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही बीच-बीच में डॉक्टर से भी परामर्श लेते रहें. युवाओं को आवेग में आकर कोई भी काम नहीं करना चाहिए, बल्कि जो भी काम करना हो, शांत मन से करेंगे तो अच्छा ही रहेगा.

 

सिंह- सिंह राशि के जो लोग भी लेखन विधा से जुड़े हैं और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखते रहते हैं, आज भी एक्टिव रहें. व्यापार करते हैं तो वहां निवेश की प्लानिंग करनी होगी, पूंजी के निवेश से ही आप अपना टर्नओवर बढ़ाते हुए अधिक कमाई कर सकेंगे. युवाओं के खर्चों की लिस्ट लंबी हो सकती है, लेकिन उसी हिसाब से अपनी कमाई भी बढ़ानी चाहिए, नहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपके कुल से किसी तरह का शोक समाचार प्राप्त होने की आशंका है, अब होनी को तो ईश्वर भी नहीं टालते हैं. आज आपको वाहन दुर्घटना से सावधान रहना चाहिए, इसके लिए सड़क पर चलते समय पहले तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन की गति कंट्रोल में रखें. गुरु और गुरु तुल्य लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा, उनके सानिध्य में रहते हुए जीवन के पहलुओं पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करें.

Also readAmazon and Flipkart Sale: कम दामों पर iPhone 11, 12, 13 खरीदने का मौका, एक्सचेंज में खरीदें टॉप स्मार्टफोन्स

कन्या- इस राशि के लोगों को सहकर्मियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना नजर आएगी, अच्छा है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सदैव स्वागत करना चाहिए. व्यापार को बढ़ाने का यही उपयुक्त समय है, लेकिन लोगों को दिलो-दिमाग में बसने के लिए आपको प्रचार-प्रसार पर भी जोर देना होगा. युवा काम के साथ आराम भी करें और अपने सिर पर काम का बोझ रखकर न घूमें, बल्कि जो भी काम करना हो, मस्ती के साथ आराम करते हुए करें. वाहन और मकान खरीदने की रूपरेखा बनेगी, सभी बिंदुओं पर ठीक से पड़ताल करने के बाद ही खरीद के लिए पहल करना चाहिए. क्षणिक क्रोध यानी छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना आपके लिए रोगों का कारण बन सकता है, इसलिए क्रोध का त्याग करते हुए शांत रहें. कई लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, इसलिए लोगों से मिलते रहें और तात्कालिक लाभ न देखें.

today rashi  तुला- तुला राशि के लोगों के ऊपर ऑफिस की जिम्मेदारियां रहेंगी, जिन्हें निभाते हुए लाभ भी अर्जित करते रह सकेंगे. व्यापार के मामले में पार्टनरशिप करना चाहते हैं और उसके लिए अभी उपयुक्त समय नहीं आया है, इसलिए कुछ समय तक इंतजार करें. युवाओं को दूसरों के बहकावे में नहीं आना चाहिए, तब तक किसी की बात पर विश्वास न करें, जब तक खुद उसे सत्यापित न कर लें. अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें, क्योंकि संस्कारों से ही चरित्र का निर्माण होता है, जो परिवार के साथ ही समाज के लिए भी आवश्यक है. पुराने रोग हैं तो उनको लेकर लापरवाही करना ठीक नहीं है, बल्कि गंभीरता से लेते हुए उसका इलाज करा लेना चाहिए. आपकी एक गलती सामाजिक रूप से छवि खराब कर सकती है, जबकि छवि बनाना आसान नहीं होता और इसमें काफी समय लगता है.

Related Articles

Back to top button