Honor Win: 10000mAh बैटरी के साथ Honor ने लॉन्च किया Honor Win फोन, 16GB रैम और 100W चार्जिंग जैसे मिलेगा तगड़े फीचर्स..

Honor Win Honor ने 10,000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। ऑनर का यह सीरीज Win और Win RT के नाम से पेश की गई है। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में कई दिनों तक चल सकती है। इस सीरीज के दोनों फोन में स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है। आइए, जानते हैं ऑनर के इस दमदार सीरीज के बारे में…
Honor Win, Win RT की कीमत
Honor Win को कंपनी ने चीन में CNY 3,999 (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में उतारा है। इस फोन को 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 4,499 (लगभग 57,000 रुपये), CNY 4,799 ( लगभग 61,000 रुपये) और CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) है।
Honor WinHonor Win RT की शुरुआती कीमत CNY 2,699 (लगभग 33,000 रुपये) है। यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में भी पेश किया गया है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,999 (लगभग 36,000 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 41,000 रुपये), CNY 3,399 (लगभग 43,000 रुपये) और CNY 3,999 (51,000 रुपये) में आते हैं। ये दोनों फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आते हैं



