Honda Elevate Launched : होंडा ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी (SUV) Honda Elevate को फाइनली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जून के महीने में इस कार को ग्लोबली अनवील किया था और अब इस कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है, जो कि एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दे दी है. आज से ही इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो गई है. बता दें कि जुलाई महीने में कंपनी ने Honda Elevate की बुकिंग विंडो को खोल दिया था.
Honda Elevate की डिलिवरी आज से शुरू
कंपनी ने जुलाई महीने में इस कार की बुकिंग विंडो को खोल दिया था, अगर आपने इस कार की बुकिंग की थी तो आज से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने आज (4 सितंबर) को ही इस कार को लॉन्च किया है और आज से ही इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने लंबे समय के बाद एसयूवी मार्केट में एंट्री ली है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं.
Read more UPI को लेकर RBI ने किया बड़ा ऐलान…
Honda Elevate का डिजाइन और इंटीरियर
Honda Elevate Launchedकंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन प्लेन स्विचिंग LCD टचस्क्रीन दिया गया है. वहीं कार में 7 इंच का फुल कलर TFT मीटर कलस्टर दिया गया है.