Homemade Drink For Glowing Skin: सुन्दर दिखने के लिए बनाये ये कमाल का ड्रिंक,जाने अद्भुत रिजल्ट
सुन्दर दिखने के लिए बनाये ये कमाल का ड्रिंक
Homemade Drink For Glowing Skin: सुन्दर दिखने के लिए बनाये ये कमाल का ड्रिंक,जाने अद्भुत रिजल्ट आपका चेहरा एक महीने में चमकने लग जाएंगे और साथ ही काफी ग्लोवि और क्लीन हो जाएगा जानने के लिए हमारे साथ अंत अटक बने रहे
Homemade Drink For Glowing Skin: सुन्दर दिखने के लिए बनाये ये कमाल का ड्रिंक,जाने अद्भुत रिजल्ट
Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने
त्वचा निखारने के लिए होममेड ड्रिंक | Homemade Drink For Glowing Skin
ड्रिंक को बनाकर पीने के 3 से 4 दिनों में ही एक्ने कम होता दिखने लगता है, एक हफ्ते में बेजान त्वचा (Dull Skin) पर निखार आ जाता है, 2 हफ्तों में बालों का टूटना कम हो जाता है, 3 से 4 हफ्तों में डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं और दाग-धब्बों से लेकर झाइयां तक कम होने में असर दिखने लगता है. यह ड्रिंक स्किन
ड्रिंक को बनाने की विधि (Method to make the drink)
इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक पैन में पानी चढ़ाएं और उसमें कुछ केसर (Saffron) के छल्ले, 4-5 इलाइची, एक चम्मच घिसा अदरक, एक चम्मच घी और एक चम्मच मुलेठी डाल लें. सभी चीजों को इस पानी में अच्छे से पका लें. तैयार है आपकी पावरफुल स्किनकेयर ड्रिंक.
रात में सोने से 2 घंटे पहले या एकदम सुबह-सुबह खाली पेट इस ड्रिंक को पिया जा सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी यह ड्रिंक आपको पीना सही लगे तब आप सुबह या रात में इसे पी सकते हैं.
Homemade Drink For Glowing Skin: सुन्दर दिखने के लिए बनाये ये कमाल का ड्रिंक,जाने अद्भुत रिजल्ट
इस ड्रिंक में केसर होता है जिसे त्वचा को निखारने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. केसर के अनेक फायदे इस चलते शरीर को मिल जाते हैं. साथ ही, अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अपना असर दिखाते हैं.