राशिफल

Holi  Rashifal अबकी होली पर चंद्र ग्रहण..यह राशि वाले रहे सावधान

Holi Rashifal: Lunar eclipse on this Holi..people of this zodiac sign should be careful

Holi  Rashifal  हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. इसके अगले दिन होली का त्योहार होता है. साल 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन, इस बार की होली कुछ खास है. होली के दिन ही 2024 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा, जिसका प्रभाव पर्व पर नजर आने वाला है.

हिंदी पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च 2024 सोमवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है. लेकिन, इसका प्रभाव 12 राशि के ऊपर जरूर अवश्य पड़ेगा.

Also read Cg News: 15 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बस इतनी सी बात के लिए उठाया बड़ा कदम

Raigarh News: चौकी खरसिया पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति के घर की शराब रेड कार्रवाई

Raigarh News: संभागीय उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही जारी– सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर अंतर्गत ग्राम बढ़नीझरिया के मुकुंद ठाकुर के कब्जे से 16 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया

Cg News: छत्तीसगढ़ में 279 चिकित्सकों की पदस्थापना

यह राशि रहे सावधान
होली के दिन चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. इस राशि में राहु पहले से ही विराजमान हैं. इसके चलते कन्या राशि को चंद्र ग्रहण के दिन संभल कर रहने की जरूरत है. चोट-चपेट की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएंगी और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

भारत में दिखाई नहीं देगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक मान्य नहीं होने से इसका प्रभाव होली के त्योहार पर नहीं पड़ेगा, इसलिए आप बिना किसी चिंता के होली का त्योहार मना सकते हैं. हालांकि, राशि अनुसार इसका प्रभाव मान्य होगा

यहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
Holi  Rashifal  2024 का पहला चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर समेत कई क्षेत्रों में नजर आएगा. भारत में यह चंद्रग्रहण नहीं दिखाई देगा. वहीं, साल का आखिरा चंद्रग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा.

उज्जैन के पंडित ने बताया कि साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगने जा रहा है. वैसे तो ग्रहण काल को अशुभ माना जाता है, लेकिन इस बार होली पर इसका प्रभाव…

 

Related Articles

Back to top button