ये लोग भूलकर भी न देखें जलती हुई होलिका, तबाह हो जाता है जीवन

Holi नई दिल्ली: फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन होगा और उसके अगले दिन रंग वाली होली खेली जाएगी. इस साल17 मार्च 2022, गुरुवार को होलिका दहन होगा. होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा करने की जाती है और इस दिन किए गए कुछ खास उपाय खूब लाभ देते हैं. होलिका की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए और पूजा के दौरान कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.
Holi: होलिका दहन पूजा का शुभ मुहूर्त
Holi: इस साल होलिका की पूजा करने और दहन करने का शुभ मुहूर्त 17 मार्च 2022 की रात 09:06 बजे से 10:16 मिनट तक रहेगा. यानी कि होलिका दहन के लिए केवल 1 घण्टा 10 मिनट का समय मिलेगा. वहीं भद्रा पूंछ रात 09:06 बजे से 10:16 मिनट तक रहेगा. वहीं भद्रा मुख 17 मार्च की रात 10:16 बजे से मध्यरात्रि 12:13 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया था मौका,रोहित दे सकते हैं चांस!
Holi: ये लोग न देखें जलती हुई होलिका
होलिका दहन की पूजा करना, होलिका दहन में शामिल होना बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन धर्म-शास्त्रों में कुछ खास लोगों को होलिका दहन की आग को देखने की सख्त मनाही की गई है. यह मनाही नवविवाहित लड़कियों के लिए की गई है. दरअसल, होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है. यानी कि आप अपने पुराने साल के शरीर को जला रहे हैं. इसलिए नवविवाहित महिलाओं के लिए होलिका की अग्नि को देखना ठीक नहीं माना जाता है. यह उनके वैवाहिक जीवन के लिए ठीक नहीं होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है)


