मनोरंजन

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाए चार-चाँद,देखे हिना खान का जबर्दस्त लुक

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाए चार-चाँद

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाए चारचांद,देखे हिना खान का जबर्दस्त लुक आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाए चार-चाँद,देखे हिना खान का जबर्दस्त लुक

Read Also: डायबिटीज के महसूस होने वाले लक्षण,इग्नोर न करें,जाने पूरी जानकारी

परफेक्ट चॉइस थी ये(This was the perfect choice)

गंभीर बीमारी के बाद भी अपनी इनर ब्यूटी को इन्हेंस करने के लिए हिना खान ने घेरदार पैटर्न वाला अनारकली सूट पहना था, जिसमें एक-दो नहीं कम से कम 12 पैनल्स दिए गए थे, जोकि इस ऑउटफिट को लहंगा लुक दे रहे थे। अटायर में वी स्टाइल में डीप नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ स्लीव्स को फुल लेंथ में रखा था।

वहीं इसका बैक पोर्शन भी फुल टू कवर लुक में था, जिसकी वजह से इसमें रिस्क का कोई फैक्टर नहीं बन रहा था। वहीं ऑउटफिट ब्रोकेड सिल्क और क्रेप फैब्रिक में बना हुआ लग रहा था, जो अपने में शाइनियर इफेक्ट क्रिएट करता दिखा।

वर्क भी सोबर-सुंदर(The work is also sober and beautiful)

हिना खान ने अपने लिए जो ऑउटफिट चुना था, उसके बेस को एकदम सिंपल रखा था, जिसकी हेमलाइन पर चमकदार बहुरंगी रंगों से फ्लोरल डिजाइन बना था। यही नहीं, ऑउटफिट के बीचों-बीच भी मैचिंग के रंगों से फ्लोरल मोटिफ्स को उकेरा गया था, जिसे रेशमी धागों के साथ मनके-स्पार्कल और चांदी के तारों से सजाया गया था।

वहीं इसमें फ्रंट कट पोर्शन पर पैच डिजाइन भी दिए गए थे, जोकि दुपट्टे की बॉर्डर लाइन से मैच करते हुए अलग से लगे थे। इतना ही नहीं, इस फ्लोरलेंथ लंबाई में होने के कारण यह अटायर काफी घेर वाला था, जो लंबा दिखाने के साथ-साथ आपके कर्व्स को भी खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था।

यूं किया लुक को कम्पलीट(This is how you completed the look)

अगर आपने हिना के अब तक के लुक्स में एक बात नोटिस की हो तो वह ज्यादातर एथनिक लुक के साथ अपने मेकअप को डार्क रखना पसंद करती हैं। ऐसा ही उनके इस लुक के साथ भी था। इस हेवी वर्क वाले ऑउटफिट के साथ उन्होंने नेक जूलरी को पूरी तरह डिच किया था, जिसके साथ उन्होंने केवल इयरिंग्स का ऑप्शन चूज किया। वहीं एक हाथ में हिना ने रिंग डाली थी।

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाए चार-चाँद,देखे हिना खान का जबर्दस्त लुक

मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने डार्क फाउंडेशन के साथ, स्मोकी लिप्स, डार्क कोहल आईज, झिलमिलाता आईशैडो, ब्लश चिक्स और साइड पार्टेड हेयर्स के साथ अपने लुक को राउंड ऑफ किया था।

Related Articles

Back to top button