देश

Himachal Pradesh: दर्दनाक हादसा! यात्रियों से भरी बस पर गिरा पत्थर, 10 से अधिक की मौत.. पढ़े पूरी घटना

Himachal Pradesh:    हिमाचल प्रदेश /   हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही  है.जहां यात्रियों से भरी एक बस पर पहाड़ से खिसककर पत्थर आ गिरा. यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं. कई लोग बस में फंसे हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो पायी है.

Read More: UPI New Rule: कल से UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव, अब बिना PIN के चेहरे और उंगलियों से होगा Payment…!

जानकारी के अनुसार

यह दर्दनाक घटना बल्लू पुल के पास हुआ, पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर नीचे गिरकर एक निजी बस पर गिरे. बस मलबे के नीचे दब गई और यात्री उसमें फंस गए. शुरूआती जानकारी के अनुसार बस में 30 लोग सवार थे. बरठीं के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से बस पर मलबा आकर गिरा. पूरी बस मलबे में समा गई. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

 

Related Articles

Back to top button