देश

Himachal Pradesh: दर्दनाक सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 5 की मौत..अन्य कई घायल

Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित हो गई और खाई में में जा गिरी. इस सड़क हादसे में पांच यात्रियों की जान चली गई. वहीं हादसे में 20 यात्री घायल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. ये सड़क हादसा मंडी जिले से 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल में मसेरन के पास तरांगला में हुआ

जब अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खाई में गिरी तो उस समय बस में 25 यात्री सफर कर रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही सरकाघाट थाने की पुलिस टीम और डीएसपी हादसे वाले जगह पर पहुंचे. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव काम में प्रशासन की सहायता कर रहे हैं.

 

Read more Raigarh Chhatisgarh News: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी

 

हादसे को लेकर मंडी एसपी ने क्या बताया

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, जहां घायलों को प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि हादसा किन वजहों से हुआ. वहीं इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के मसेरन क्षेत्र के पास तरांगला में बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई

 

कई यात्रियों की हालत गंभीर

 

Himachal Pradesh ने बताया कि इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन सक्रिय रूप से बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं. हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके मौजूद. जांच की जा रही है. उधर, चंबा जिले के मंडून गांव में बीती रात को एक शिक्षक की सड़क हादसे में जान चली गई

 

 

 

Related Articles

Back to top button