अन्य खबर

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स   मध्य प्रदेश में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने लगा है। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार छतरपुर के बिजावर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री से. दर्ज किया गया।

अपने लाजवाब लुक के साथ युवावो के दिलो पर ढा रही Mahindra Scorpio की फौलादी इंजन वाली धांसू कार

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स

वहीं प्रदेश में बिजावर में ही सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री से. दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।

जोरदार ऑफर्स के साथ सबसे कम कीमत में मिल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर,200 KM की रेंज के साथ पावर फीचर्स

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स

प्रदेश में यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा बाकी सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा।

मार्केट मे OnePlus को भयानक टककर देने आया Realme 10 Pro का 5g स्मार्टफ़ोन, 108MP कैमरा कॉलिटी के साथ टॉप फीचर्स 

High power Temperature In MP: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा परा देखे डिटेल्स

बिजावर और पृथ्वीपुर – 40.5 डिग्री से

दमोह – 40.0 डिग्री से.

दतिया – 39.1 डिग्री से.

टीकमगढ़ – 39.0 डिग्री से.

नर्मदापुरम, गुना, सागर, भेरूंदा – 38.5 डिग्री से.

दमोह – 40.0 डिग्री से.

दतिया – 39.1 डिग्री से.

टीकमगढ़ – 39.0 डिग्री से.

नर्मदापुरम, गुना, सागर, भेरूंदा – 38.5 डिग्री से.

Related Articles

Back to top button