छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

High Alert in CG: दिल्ली धमाके के बाद रायपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन; बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा…

High Alert in CG: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट समेत शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शहर में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की अपील की है।

 

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है।

कहां हुई घटना?

ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। ये भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है। इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है। विभाग की ओर से बताया गया,लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है।

 

Read more Raigarh News: टिल्लू शर्मा की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं — क्या पुलिस को जनाक्रोश की प्रतीक्षा है

 

रायपुर में हाई अलर्ट क्यों जारी किया गया है?

उत्तर: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा को देखते हुए रायपुर में एहतियातन हाई अलर्ट जारी किया गया है।

 

किन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है?

उत्तर: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, मॉल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

 

पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

उत्तर: थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहनों की जांच तेज करने और संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button