Hero Xtreme 160R 4V सिर्फ 16 हजार में लाएं घर, पॉवरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ जाने कितनी बनेगी मंथली EMI
Hero Xtreme 160R 4V: देश के प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कई कंपनियों की बाइक्स मौजूद है। जिसमें हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में कुछ नए अप्डेट्स किए हैं और इसे तीन वेरिएंट के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। अगर आपका मन एक कम बजट में प्रीमियम बाइक खरीदने की है। तो आप इस रिपोर्ट में हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक के बारे में जान सकते हैं। कंपनी की इस बाइक का डिज़ाइन एग्रेसिव है और इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। आइये जानते है इसके स्पेसिफकेशन और फाइनेंस प्लान के बारे में….
ये भी पढ़े: 2024 MG Astor: नई एमजी एस्टर दमदार इंजन के साथ 9.98 लाख रुपये में ले आए घर, यहाँ जाने खासियत
Hero Xtreme 160R 4V का पॉवरफुल इंजन और माइलेज
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक में 163.2 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 16.9 Ps का अधिकतम पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और कंपनी इसमें 47.38 किलोमीटर प्रीत लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।
Hero Xtreme 160R 4V की एक्सशोरूम कीमत
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक को कंपनी ने 1,27,300 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। इसकी ऑन रोड कीमत 1,48,315 रुपये रखी गई है। हालांकि अगर आप चाहें तो इस बाइक को 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर किया है। जिसके बारे में आपको यहाँ जानकारी मिल जाएगी। आइये जानते है. Hero Xtreme 160R 4V का आकर्षक फाइनेंस प्लान।
Hero Xtreme 160R 4V फाइनेंस प्लान
कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) पर बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,32,315 रुपये का लोन ऑफर करती है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके आप हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक को खरीद सकते हैं। बता दे कि, यह लोन आपको 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है और इसकी पेमेंट करने के लिए आपको 4,251 रुपये का मंथली ईएमआई (Monthly EMI) बैंक को देना होता है।