टेक्नोलोजी

Hero कंपनी के टीजर में दिखा Karizma का फ्रंट लुक, 29 अगस्त को होगी लॉन्च…

Hero New Bike: हीरो मोटोकॉर्प 29 अगस्त को अपने करिज्मा एक्सएमआर मॉडल की भारतीय बाजार में वापसी करेगी. इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए बनाए रखने के लिए इस मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है. कंपनी लॉन्च से पहले इस बाइक की डिटेल्स का खुलासा धीरे धीरे करके कर रही है. इस बाइक के पहले टीज़र में इसके सिल्हूट को दिखाया गया था, जबकि नए टीज़र में इसके हेडलैंप की डिटेल्स सामने आई हैं. इसमें एक 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. हालांकि अभी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. इसमें लगभग 25bhp का पॉवर आउटपुट मिलने की उम्मीद है.

कैसा है फ्रंट लुक

पिछले टीज़र में इस बाइक का अग्रेसिव सिल्हूट स्टाइल देखने को मिला था. जबकि नए एक टीज़र में एक फुल एलईडी हेडलैंप और दोनों तरफ एंगुलर डीआरएल देखने को मिले थे. इंटरनेट पर सामने आए स्पाई शॉट्स के अनुसार आने वाली बाइक में पुरानी करिज्मा ZMR के समान एक स्मूथ और स्पोर्टियर फेयरिंग के साथ फुल फेयर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिला था. बाइक की एलईडी हेडलाइट एक्सट्रीम 200S के समान दिखता है, जो बिल्ट-इन एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर्स के बड़ा है. इसमें एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक मजबूत फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, अलॉय व्हील्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अन्य फीचर्स मिल सकते हैं.

 

नए प्लेटफार्म पर होगी आधारित 

फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस बाइक के बारे में कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक करिज्मा एक्सएमआर को स्टील ट्रेलिस फ्रेम और बॉक्स-स्टाइल स्विंगआर्म के साथ एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. यह कंपनी की पहली 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आने वाली बाइक होगी. इसमें करीब 25bhp पॉवर और 30Nm टॉर्क मिलने की उम्मीद है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.

 

 

Read more छत्तिसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, देखें लिस्ट…

कीमत और मुकाबला 

Hero New Bikeनई हीरो करिज्मा एक्सएमआर की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला यामाहा R15 V4, बजाज पल्सर RS200 जैसे मॉडलों से हो सकता है.

 

Related Articles

Back to top button