देश

हीट वेव दिखा रही जमकर तेवर: लू का खतरा मंडराया, 10 शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री के पार

Gujarat Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी का असर बढ़ने लगा है. गुजरात में आम तौर पर अप्रैल में गर्मी की शुरुआत होती है. लेकिन इस साल मध्यमार्च से ही गर्मी दस्तक दे चुकी है. सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अहमदाबाद में लू और हीटवेव ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पारा लगातार बढ़ रहा है. गुजरात के 10 शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

20 साल में पहली बार मार्च के महीने में अहमदाबाद का पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सुरेन्द्रनगर में 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग गुजरात के डिरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक़ गुजरात में अगले कुछ दिनों गर्मी के चलते पारे में बढ़ोतरी हो सकती हैं. साथ ही हीट वेव होने की वजह से लू का प्रकोप जारी रहेगा. अहमदाबाद में आम तौर पर 25 मार्च के बाद पारा 40 डिग्री को पार जाता है. लेकिन इस बार अभी से गर्मी का पारा 41.5 डिग्री छू चुका है.

Related Articles

Back to top button