Heat Wave Alert in CG: मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट…

Heat Wave Alert in CG: रायपुर। देश के लगभग कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। कहीं तापमान में उतार-चढ़ाव तो कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां के कई जिले गर्म हवाओं की चपेट में हैं। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में गर्मी अब और भी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
Read More: CG News: छत्तीसगढ़ के 9 जिला पंचायतों में OBC का कब्जा: अरुण साव ने कही भूपेश बघेल को माफी मांगने की बात
मौसम विभाग ने बताया है कि, अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। कल 12 बजे तक के अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में कितने जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है?
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में कौन से जिले हीटवेव से प्रभावित होंगे?
बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हीटवेव की संभावना है।
यह अलर्ट कब तक जारी रहेगा?
यह अलर्ट कल यानी 12 बजे तक जारी रहेगा।
Heat Wave Alert in CGमौसम विभाग ने आने वाले समय के बारे में क्या जानकारी दी है?
मौसम विभाग ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और बढ़ेगी, और लू चलने की संभावना है।
लू के असर से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
लू से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहें, धूप से बचें, हल्का और ढीला कपड़ा पहनें, और खुद को ठंडा रखने की कोशिश करें।