Health Tips: पीलिया से पाना चाहते है छुटकारा तो बस पी ले यह एक जूस, देखे इस नुस्खे के और भी फायदे!

Health Tips: वैसे तो आजकल पीलिया की समस्या आम हो गई है जो कि देश में तेजी से अपना रफ्तार पकड़ रही है, जिसके लक्ष्ण ज्यादातर बच्चों में जल्दी दिखाई देता है. यह न केवल शरीर को कमजोर बनाती है, बल्कि समय पर ध्यान न देने पर गंभीर विकारल रूप भी ले सकती है. ऐसे में यदि आप या आपके परिवार में कोई भी सदस्य इस बीमारी से जूझ रहा है तो एक आसान घरेलू उपाय आपके काम आ सकता है. आइए जानते हैं इस एक जूस का सेवन करने से पीलिया से कैसे मिलेगा छुटकारा.चाहे वह बच्चों में हो या बड़ों में.
गन्ने का जूस
यदि आपको भी पीलिया की शिकायत है तो आप 4 चम्मच गन्ने के जूस का सेवन करें. साथ ही, एक्सपर्ट का सुझाव है कि इस जूस में 1 चम्मच धनिया, पुदीना और अदरक का रस मिलाएं. अब इस मिश्रण को रोज 1 चम्मच पीना है और 1 मिनट तक चबाना है. इस जूस को पीने के एक घंटे बाद, आप नीचे बताए गए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें 15-20 नीम के पत्ते नीम की छाल की 3-4 डंडियां गिलोई 5-10 तुलसी के पत्ते 3-4 टुकड़े मुलेठी थोड़ी सी सूखी अदरक और पिपली इन सभी चीजों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं और रोजाना सेवन करें. लेकिन ध्यान रखें कि गन्ने के जूस के 1 घंटे बाद ही काढ़े का सेवन करें. इस नुस्खे से पीलिया की समस्या में जल्दी राहत मिलती है. यह न केवल लिवर को मजबूत करता है बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स भी करता है.
इस नुस्खे के जबरजस्त लाभ..!!
यह आयुर्वेदिक नुस्खा न केवल पीलिया की समस्या में छुटकारा देता है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. गन्ने का रस लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और पीलिया के कारण होने वाली कमजोरी को दूर करता है. इसमें मौजूद धनिया, पुदीना और अदरक पाचन को बेहतर बनाते हैं और सूजन को कम करते हैं. वहीं नीम, तुलसी, गिलोय और मुलेठी जैसे आयुर्वेदिक तत्व संक्रमण को रोकते हैं और शरीर की अशुद्धियों का सफाई करते हैं.



