Health Tips: भुने हुए अमरूद खाने से सेहत को मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे.

Health Tips कच्चा अमरूद, तो हम सभी खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भुना हुआ अमरूदभी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। भुना हुआ अमरूद उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो ब्लोटिंग, सर्दी ज़ुकाम या फिर कफ की परेशानियों से जूझ रहे हैं। जब आप अमरूद को भून कर खाते हैं तो इसके कुछ गुण बढ़ जाते हैं। जैसे कि इसके कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ जाते हैं जो कि शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और आपको कई समस्याओं से बचाव में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं किन लोगों को भुना हुआ अमरुद ज़रूर खाना चाहिए
अमरूद को भूनकर खाने के फायदे
एलर्जी से होगा बचाव: एलर्जी में अमरूद भून कर खाना कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है।एलर्जी की दिक्कत उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें हिस्टमाइन बढ़ जाते हैं। ऐसे में अमरूद को भून कर खाने से आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। ये जहां शरीर में एलर्जेन के साथ रिएक्टिविटी को कम करता है, वहीं ये एलर्जी से लड़ने में भी मददगार है। साथ ही जिन लोगों को विटामिन सी से ही एवर्जी है उनके लिए भी इसका सेवन फायदेमंद है।
कफ में है मददगार: कफ और कंजेशन में अमरूद को भूनकर खाना, कुछ सबसे पुराने नुस्खों में से एक है। ये कफ को पिघलाने और कंजेशन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा जिन लोगों एसनोफिल्स बढ़ जाते हैं उनके लिए भी अमरूद खाना फायदेमंद है। ये इस समस्या को तेजी से कम करने में मददगार है।
ब्लोटिंग में फायदेमंद: ब्लोटिंग की समस्या, महिलाओं और छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान करती है। ऐसे में अमरूद को भूनकर खाना आपके पेट के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, इससे निकलने वाला अर्क पेट में एसिडिक पीएच को कम कर देता है जिससे ब्लोटिंग की समस्या कम हो जाती है। साथ ही इससे बच्चों में पेट फूलने के साथ होने वाला दर्द भी कम होने लगता है।
Read more DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में आज 3% तक होगी बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी .
Health Tipsसर्दी-जुकाम से होगा बचाव- अमरूद को भूनकर खाने से सर्दी-जुकाम की समस्या नहीं होती है। दरअसल, पुराने समय में ये माना जाता था कि भूने हुए अमरूद को खाने से शरीर में संक्रामक बीमा
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।



