Health Tips: सावधान! इस मौसम में बढ़ रहा है Viral Fever… यदि बचना चाहते हैं तो इन चीजों का करें सेवन…

Health Tips बदलते मौसम में अक्सर बुखार के मामले बढ़ जाते हैं। बुखार, सर्दी-खांसी-जुकाम या फिर डायरिया, इस तरह की समस्याएं कमजोर इम्यूनिटी के लोगों पर काफी आसानी से हमला बोल देती हैं। अगर आप सेहत से जुड़ी इन समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। आइए कुछ ऐसे इम्यूनिटी बूस्टिंग सुपरफूड्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
हल्दी वाला दूध
हल्दी वाले दूध में औषधीय गुणों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। दादी-नानी के जमाने से हल्दी वाले दूध को पीने की सलाह दी जाती रही है। अगर आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो हर रोज नियम से एक गिलास हल्दी वाला दूध पीना शुरू कर दीजिए। हल्दी वाले दूध को रेगुलरली पीने से बुखार के खतरे को भी कम किया जा सकता है। कुल मिलाकर हल्दी वाला दूध आपकी ओवरऑल हेल्थ पर पॉजिटिव असर डाल सकता है।
Read more Rashifal For Today: आज इन राशि वालों की आय में हो सकता है इजाफा, पढ़े 12राशियों का राशिफल
ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स
ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स आपके कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं। कहा जाता है कि हर रोज सेब खाने वाले लोगों को बार-बार डॉक्टर्स के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पोषक तत्वों से भरपूर सेब भी इम्यूनिटी को बूस्ट कर बुखार के खतरे को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कीवी को भी डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है।
फायदेमंद पोषक तत्वों से भरपूर गिलोय
Health Tipsगिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जिसे कंज्यूम करके सेहत को काफी हद तक मजबूत बनाया जा सकता है। अगर आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप गिलोय के साथ-साथ आंवला और एलोवेरा जूस को कंज्यूम करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण भी आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकते हैं।