Health Tips: ये 3 सुपरफूड्स खाली पेट खाने से सेहत को मिलता है बेहतरीन फायदा, लाइफटाइम नहीं होंगी इन बीमारियों की समस्याएं…

Health Tips सुबह की डाइट सबसे ज्यादा जरूरी होती है और साथ ही ये भी जरूरी है कि आप अपनी डाइट में क्या शामिल करते हैं। सुबह आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके डाइजेशन सिस्टम पर होता है। साथ ही इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं और हार्मोनल बैलेंस बना रहता है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। वहीं अनहेल्दी फूड को चुनते हैं तो इससे एनर्जी में कमी पेट फूलना और पाचन से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में आपको कुछ हेल्दी सुपरफूड्स को अपनी सुबह की डाइट में शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं कि सुबह खाली पेट क्या-क्या खा सकते हैं?
ब्लैक किशमिश
अगर आप हर रोज सुबह ब्लैक किशमिश को भिगोकर खाते हैं तो इसके एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं। इस रात भर भिगोने से आयरन का लेवल बढ़ जाता है और डाइजेशन सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही कब्ज और एसिडिटी से भी राहत मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल शुगर से भरपूर ये फूड हार्मोन को बैलेंस रखता है, जिससे थकान, पीएमएस या अनियमित पीरियड्स से छुटकारा मिलता है।
सूखा आलूबुखारा
आलूबुखारा एक ऐसा सुपरफूड है, जो आंत को एक्टिव रखता है, हड्डियों के हेल्थ और हार्मोनल बैलेंस को सपोर्ट करता है। फाइबर और सोर्बिटोल से भरपूर ये फूड सूजन को कम करता है। महिलाओं के लिए आलूबुखारा काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें पोटेशियम और बोरॉन मौजूद होता है, जो हड्डियों की हेल्थ और हार्मोनल बैलेंस को बढ़ावा देता है।
चने
Health Tipsखाली पेट भीगे हुए चने खाने से डाइजेशन सिस्टम हेल्दी रहता है और आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं। ये प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है और अनहेल्दी क्रेविंग्स को कम करता है। इसे भिगोने से एंजाइम एक्टिव होते हैं और इसके पोषक तत्वों को बढ़ावा मिलता है, जिससे कि इसे पचाना आसान हो जाता है।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।



