Health Insurance: Health Insurance वालों के लिए GOOD NEWS! अगले साल नहीं बढ़ेगा प्रीमियम

Health Insurance देशभर में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. सरकार ने इंश्योरेंस कंपनियों और अस्पतालों के बीच चल रहे विवाद को सुलझा लिया है. अब तय हुआ है कि साल 2026 में अस्पतालों के इलाज के रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे. यानी अगले साल इलाज महंगा नहीं होगा और हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी स्थिर रह सकता है.
सरकार ने बढ़ते इलाज खर्च पर लगाई लगाम
पिछले कई महीनों से अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनियों के बीच दरों को लेकर खींचतान चल रही थी. अस्पतालों का कहना था कि दवाइयों, मेडिकल उपकरणों और कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने से उन्हें अपने रेट बढ़ाने पड़ेंगे. वहीं, इंश्योरेंस कंपनियों का कहना था कि अगर अस्पताल बार-बार इलाज महंगा करेंगे तो उन्हें भी प्रीमियम बढ़ाना पड़ेगा, जिससे आम लोगों पर बोझ पड़ेगा. इस मसले पर वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) ने दखल दी और दोनों पक्षों के साथ कई दौर की मीटिंग की. आखिरकार समझौता हो गया कि 2026 तक अस्पताल अपने रेट नहीं बढ़ाएंगे. आगे चलकर अगर दरों में कोई बदलाव करना होगा तो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही किया जाएगा.
इंश्योरेंस प्रीमियम पर असर
अस्पतालों के रेट स्थिर रहने से इंश्योरेंस कंपनियों के पास प्रीमियम बढ़ाने की कोई वजह नहीं बचेगी. यानी अगले साल लोगों को अपने हेल्थ इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे. पिछले दो सालों में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में 15 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ था, जो अब रुक सकता है.
पहले ही मिला है जीएसटी में राहत
सरकार ने हाल ही में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी (GST) को खत्म कर दिया है. यानी अब इस पर टैक्स नहीं लगेगा. ऐसे में अगर अस्पतालों के रेट और इंश्योरेंस प्रीमियम दोनों स्थिर रहते हैं तो आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
पॉलिसी होल्डर्स के लिए क्या फायदे
2026 में अस्पतालों के पैकेज, रूम रेंट, सर्जरी या डॉक्टर फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम स्थिर रह सकते हैं, जिससे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी.
कुछ बड़े अस्पताल समूहों के साथ बातचीत जारी है, जिससे इस समझौते का दायरा और बढ़ सकता है.
Health Insuranceअगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो 2026 वो साल हो सकता है जब इलाज का खर्च लोगों की आमदनी से आगे नहीं भागेगा. कम से कम कुछ समय के लिए तो जरूर



