देश

HDFC-PNB-SBI के ग्राहक ध्‍यान दें, इस काम के ल‍िए नहीं जाना पड़ेगा ब्रांच

 KYC:अगर आपको भी बैंक की तरफ से केवाईसी कराने का मैसेज आता रहता है और आप इसे देखकर कुछ देर के ल‍िए परेशान हो जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, प‍िछले कुछ द‍िनों से पीएनबी की तरफ से ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के ल‍िए रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जर‍िये बताया जा रहा है. बैंक की तरफ से भेजे गए मैसेज में बताया गया क‍ि यद‍ि आपने क‍िसी कारणवश केवाईसी नहीं कराया है तो 12 द‍िसंबर तक करा लें, वरना आप 13 द‍िसंबर की आधी रात से ट्रांजेक्‍शन नहीं कर पाएंगे.

ऑनलाइन ही क‍िये जा सकते हैं अपडेट
केवाईसी की तरफ से कुछ बैंकों के ग्राहकों की श‍िकायत के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने कहा कि यदि खाताधारक ने ई-केवाईसी  करा लिया है या केवाईसी प्रोसेस को सी-केवाईसी पोर्टल पर पूरा कर लिया है तो बैंकों को ब्रांच लेवल पर सर्ट‍िफाई करने और जानकारी अपडेट करने के लिए नहीं कहना चाहिए. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास  ने कहा कि बैंकों के ऐसे ग्राहक केवाईसी प्रोसेस ऑनलाइन तरीके से पूरा कर लेते हैं तो हर साल क‍िसी तरह का बदलाव या अपडेट ऑनलाइन भी क‍िया जा सकता है.

Read moreपत्नी को पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जाने से मना किया पति, नहीं मानी तो डंडे से मारकर किया हत्या….

 KYC:आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि बैंकों को ऐसे ग्राहकों को चीजें सर्ट‍िफाई करने के ल‍िए ब्रांच में आने का दबाव नहीं बनाना चाह‍िए. इसी तरह केवाईसी ड‍िटेल को सी-केवाईसी पोर्टल पर अपलोड कर चुके ग्राहकों को भी सर्ट‍िफाई के लिए बैंक में आने को नहीं कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी रज‍िस्‍टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल से बैंक को ईमेल या मैसेज के जर‍िये जानकारी दे सकते हैं क‍ि वे सी-केवाईसी पोर्टल से उनकी केवाईसी जानकारी ले लें.

Related Articles

Back to top button