बिजनेस

HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, कल नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

HDFC Bank UPI Service Update:   अगर आपका खाता HDFC Bank में है और आप रोज़ाना UPI Transaction करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को इंफॉर्म कर बताया कि आने वाले 12 सितंबर 2025 को बैंक से जुड़ी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इसका कारण बैंक द्वारा किया जाने वाला सिस्टम मेंटेनेंस है।

 

Read more SIR: इस दिन से पूरे देश में शुरू होगा SIR कैंपेन, चुनाव आयोग ने तेज की तैयारियां…

 

कब और कितनी देर बंद रहेंगी HDFC UPI सेवाएं?

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को नोटिस जारी कर बताया कि यह सिस्टम मेंटेनेंस 12 सितंबर 2025 की आधी रात 12:00 बजे से सुबह 1:30 बजे तक चलेगा। यानी कुल 90 मिनट तक HDFC UPI Service उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान बैंक से जुड़ी कई डिजिटल सेवाओं में भी दिक्कतें आ सकती हैं।

तारीखसमयप्रभावित अवधि
12 सितंबर 2025रात 12:00 बजे सेसुबह 1:30 बजे तक
कुल समय90 मिनट

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

HDFC Bank UPI Service Updateबैंक ने साफ कहा है कि इस मेंटेनेंस के दौरान ग्राहकों को UPI लेन-देन (UPI Payment) और कई डिजिटल सेवाओं में समस्या होगी। इसमें शामिल हैं:

HDFC Bank से जुड़े UPI Transaction

RuPay Credit Card Payment

Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स से HDFC अकाउंट से लेन-देन

व्यापारी (Merchants) जो HDFC Account से UPI Payment स्वीकार करते हैं

Related Articles

Back to top button