बिजनेस

HDFC Bank: HDFC Bank की कई सर्विस दो दिन तक रहेगी बंद, नोट कर लें तारीख और समय

HDFC Bank देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की कुछ कस्टमर केयर सर्विसेज 22 और 23 अगस्त 2025 को बंद रहेंगी। इनमें वॉट्सऐप पर चैट बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग शामिल हैं। बैंक का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए सिस्टम में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। इस कारण कुछ सेवाएं काम नहीं करेंगी। 22 अगस्त 2025 को रात 11:00 बजे से लेकर 23 अगस्त 2025 को सुबह 6:00 बजे तक ये सेवाएं बंद रहेंगी। यानी कुल 7 घंटे तक ये सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।

 

बैंक का कहना है कि फोन बैंकिंग IVR, ईमेल, सोशल मीडिया, वॉट्सऐप पर चैट बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग काम नहीं करेंगी। लेकिन अगर आपको अपना खाता या कार्ड तुरंत बंद कराना है, तो टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा चालू रहेगी। साथ ही कुछ बैंकिंग सेवाएं इस दौरान भी चालू रहेंगी। इनमें फोन बैंकिंग एजेंट सेवाएं, बैंक नेटबैंकिंग, बैंक मोबाइल बैंकिंग, पेजैप और माईकार्ड्स

 

Read more Rashifal 2025: मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़े बाकि राशियों का हाल!

 

घर बैठे कर सकते हैं 200 काम

HDFC Bankअगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कहीं से भी और कभी भी कई काम कर सकते हैं। इन कामों के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। एचडीएफसी बैंक के अनुसार नेट बैंकिंग से आप 200 से ज्यादा काम कर सकते हैं। हर ग्राहक के लिए नेट बैंकिंग अकाउंट अपने आप बन जाता है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आप मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है, तो आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button