HDFC Bank: HDFC बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी, कम कर दी होम लोन की EMI…

HDFC Bank देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने नए साल पर देश की जनता को खास तोहफा दिया है. बैंक ने होम लोन और कार लोन की ईएमआई को कम करते हुए बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है . इस कटौती के बाद, एचडीएफसी बैंक एमसीएलआर अब 9.15 फीसदी से लेकर 9.45 फीसदी के बीच हो गया है
रिवाइज्ड रेट्स 7 जनवरी, 2025 से लागू हो चुके हैं. कम एमसीएलआर से लोन की ब्याज दरों में कमी आती है, जिससे ईएमआई कम होती है और उधार लेने की लागत कम होती है. एमसीएलआर दरों में कटौती का सीधा असर पुराने फ्लोटिंग रेट लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की ईएमआई पर पड़ेगा जो एमसीएलआर से जुड़े हैं. एमसीएलआर रेट्स में कटौती से इन लोन पर ईएमआई भी कम हो जाएगी.
कितनी हो गई एमसीएलआर?
HDFC Bankओवरनाइट एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती की गई है, जो 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी हो गई है. एक महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्याज दरें 9.20 फीसदी पर रहेंगी. तीन महीने की एमसीएलआर को 9.30 फीसदी पर ही रखा गया है. छह महीने और एक साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती करके 9.50 फीसदी से 9.45 फीसदी कर दिया गया है, और दो साल के एमसीएलआर को 9.45 फीसदी पर कोई बदलाव नहीं है. तीन साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती कर इसे 9.50 फीसदी से घटाकर 9.45 फीसदी कर दिया गया है