LOAN

HDFC ने होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट महंगा किया, बढ़ जाएगी आपकी EMI

icici bank home loan  रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है. मार्गेज लेंडर HDFC ने इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. रेपो रेट तीन सालों के उच्चतम स्तर 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है. In accordance with EMI, HDFC offers a variety of financing options. नई ब्याज दर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी. एचडीएफसी ने बीते पांच महीने में ब्याज दरों में सातवीं बार बढ़ोतरी की है. रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अन्य बैंक भी लोन पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा सकते हैं.

रेपो रेट में मई 2022 से यह लगातार चौथी बढ़ोतरी है. रेपो रेट में 1.90 फीसदी का इजाफा हो चुका है. Home loan, car loan, and personal loan payments are made in equal monthly instalments, or EMI. Calculate your loan payments with this loan EMI tool.

होम लोन: ₹25 लाख, टेन्‍योर: 15 साल

पुराना नया बढ़ोतरी
ब्याज दर 7.5% 8% 0.5%
EMI₹23175₹23891₹716

पर्सनल लोन: ₹5 लाख, टेन्‍योर: 3 साल

पुराना नया बढ़ोतरी
ब्याज दर11.5% 12% 0.5%
EMI₹16488₹16607₹119

 

कार लोन: ₹5 लाख, टेन्‍योर: 5 साल

पुराना नया बढ़ोतरी
ब्याज दर9.5% 10%0.5%
EMI₹10501₹10624₹123

 (यह कैलकुलेशन Loan EMI Calculator पर आधारित है.) 

ICICI बैंक ने FD पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया

इधर ICICI Bank ने आपकी जमा पूंजी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने फिक्स डिपॉजिट्स पर इंट्रेस्ट रेट 20 बेसस प्वाइंट्स से बढ़ाने का फैसला किया है. नई दर आज से लागू हो चुकी है.  7 दिन से 29 दिन तक के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी, 30 दिन से 90 दिन तक 3.50 फीसदी, 91 से 184 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम के लिए इंट्रेस्ट रेट 4.90 फीसदी कर दिया है.

ICICI Bank की वेबसाइट से

icici bank home loan  1 साल से 2 साल तक के लिए 5.70 फीसदी, 2 साल 1 दिन से 3 साल तक के लिए 5.80 फीसदी, तीन साल 1 दिन से पांच साल तक के लिए 6.10 फीसदी, पांच साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 6 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button