HC Jobs 2024: हाई कोर्ट ने कई 50 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन

HC Jobs 2024: हाई कोर्ट ने कई 50 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. झारखंड हाई कोर्ट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती करने का एलान किया गया है. जिसके अनुसार कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करेगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा और आखिरी तारीख
झारखंड हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख 20 फरवरी 2024 और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2024 है.
HC Jobs 2024: हाई कोर्ट ने कई 50 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन
कुल पद और शैक्षिक योग्यता
कुल पदों की बात करे तो ये भर्ती अभियान कोर्ट में असिस्टेंट के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना जरूरी है. . आवेदक के पास कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान और कंप्यूटर पर टाइपिंग की बढ़िया स्पीड होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले General, EWS, BC-I, BC-II श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अप्लाई करने वाले SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपये तय की गया है.
HC Jobs 2024: हाई कोर्ट ने कई 50 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन
कैसे करें आवेदन
- अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट अपने पास रख लें।
अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू होगी जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. ऐसे में यहाँ चेक करे ऑफिसियल नोटिफिकेशन।
चेक करें नोटिफिकेशन – यहां क्लिक कर
यह भी पढ़ें- Business Idea : घर बैठे इस बिज़नेस को शुरू कर रोजाना कमाओ हज़ारो रूपये , जाने कैसे