ऑटोमोबाइल

Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत अगर आप स्पोर्टी बाइक के शौकीन है तो आपके लिए जल्द ही पेश की जाएगी। सुजुकी स्पोर्टी बाइक को फिर एक बार लांच करने जा रही है नए अवतार में जो काफी इन्टरेस्टीग होने वाली है ,देखे खासियत –

यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

सुजुकी ने अपनी फ्लैगशिप सुपरबाइक हायाबुसा का खास 25वीं वर्षगाढ़ पर एडिशन भारतीय बाजार में पेश की जा रही है ,जो अपनी दमदार रफ़्तार और इंजन से सबको इम्प्रेस करने वाली है। अक्सर लोग गाड़ी खरीदते टाइम इंजन और बाइक की क्वालिटी चेक करते है ,तो सुजुकी की ये स्पोर्टी बाइक आपको देंगी दमदार परफॉर्मेंस साथ ही अपने स्पेशल फीचर्स से दीवाना बना देंगी।

फीचर्स और इंजन

Hayabusa के फीचर्स की जाये तो इसमें एक से एक धांसू फीचर्स शामिल किये गए है ,जो इस बाइक को और बेहतरीन बनाता है।और सेफ्टी प्रोवाइड करता है जैसे -ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम शामिल हैं , ये फीचर्स ना सिर्फ राइड को बेहतर बनाते हैं बल्कि आपको भी सेफ्टी देते है। मौजूदा इनपुट के अनुसार 18 किमी प्रति लीटर के माइलेज देती है। इस Hayabusa बाइक में 1,340 सीसी इन-लाइन चार-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, इंजन शामिल किया गया है।जो दमदार रफतार देती है ,

रेगुलर मॉडल से अलग दिखने के लिए 25वीं एनिवर्सरी एडिशन को खास ऑरेंज और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें गोल्डन ड्राइव चेन एडजस्टर और फ्रंट ब्रेक डिस्क इनर भी दिए गए हैं. ये स्पेशल टच बाइक के प्रीमियम लुक भी देख सकते है।

डिज़ाइन और कीमत

Hayabusa को डिफरेंट कलर्स और स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है ,इस बाइक के लुक की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सुजुकी की 25वीं एनिवर्सरी का खास लोगो फ्यूल टैंक पर सुजुकी का थ्री-डायमेंशनल लोगो लगाया गया है ,इस एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल सीट काउल भी देखने को मिल जाएगी।

इसकी कीमत की बात करे तो सुजुकी इस खास एडिशन को इंडिया में 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत दे रही है,और इसकी रेगुलर मॉडल की तुलना में करीब 80,000 रुपये तक ज्यादा है।

सुजुकी की न्यू Hayabusa बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है ,इसे डिफरेंट लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है जो काफी स्पोर्टी लुक देता है। इसे आप अपनी ट्रिप पर लेजा सकते है जो की काफी कूल वाइब देती है ,यह मुश्किल रास्तो को आसान करती है जिसमे आप का सफर और सुहाना हो जाता है।

यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभी

Related Articles

Back to top button