अन्य खबर

Hariyana News: बचपन का प्यार कहीं भूल नहीं जाना रे.. बोली-स्कूल के समय का था रिलेशन, प्रेमी की शादी से 1 दिन पहले धरने पर बैठी प्रेमिका

Hariyana News हरियाणा के यमुनानगर में एक युवती प्रेमी से शादी करने के लिए लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गई. लड़की के साथ उसका परिवार भी धरना दे रहा है. स्कूल समय से ही युवती और युवक का रिलेशन शुरु हुआ था और अब लड़के ने लड़की नंबर ब्लॉक कर दिया है. परिवार के साथ पीड़िता ने इंसाफ की गुहार के लिए सचिवालय के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई है.

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के लघु सचिवालय के सामने मां-बाप के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठी लड़की का आऱोप है कि लड़का स्कूल समय से ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है और वह उसे शादी करना चाहता था, लेकिन जब उम्र अब शादी की हो गई है तो लड़का उसे किनारा कर चुका है.

लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब वह उससे बातचीत भी नहीं कर रहा है और उसने इस मामले की शिकायत जब पुलिस थाने में दी थी. पुलिस ने भी लड़के का ही साथ हिस्सा दिया तो उसने कुछ समय पहले जहर खा लिया था और चार दिन अस्पताल में रही थी. अब, जब घर लौटी तो उसे पता चला कि वह लड़का किसी और लड़की से शादी कर रहा है और ऐसे में जब वह संबंधित थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां पर भी पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की लिहाजा. ऐसे में अब एसपी कार्यालय के बाहर लघु सचिवालय के गेट के पास धरना लगाना पड़ा.

आज है युवक की शादी

Hariyana Newsलड़की का कहना है कि मंगलवार को लड़के शादी है और अगर उसकी शादी उसके साथ नहीं हुई तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी और उसकी जिम्मेदार पुलिस ही होगी. उधर, इस लड़के को लेकर लड़की पहले ही भी ऐसा कदम उठा चुकी है.

Related Articles

Back to top button