धर्म

Hariyali Teej 2024: इस साल कब मनाई जाएगी हरियाली तीज जाने मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

इस साल कब मनाई जाएगी हरियाली तीज जाने मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

Hariyali Teej 2024: इस साल कब मनाई जाएगी हरियाली तीज जाने मुहूर्त से लेकर पूजा विधि इस व्रत को महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाता है और कुआरी लड़किया अच्छी पति की कामना हेतु इस व्रत को पुरे विधि विधान से करती है तो बने रहिये अंत तक आपको बताते है इस व्रत जे बारे में डिटेल में-

Hariyali Teej 2024: इस साल कब मनाई जाएगी हरियाली तीज जाने मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

सनातन धर्म में हरियाली तीज का बहुत ही विशेष महत्व है, और हर वर्ष सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को हरियाली तीज मनाया जाता है, और हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहते हैं, और हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है, और पूरे विधि विधान से यह पूजा करती है, महिला इस व्रत का इंतजार पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करती है

Read Also: 19.71kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Eeco 7 सीटर जो Innova को देगी जबरदस्त टक्कर

तारीख

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त को शाम को 7 बजकर 42 मिनट पर तृतीया तिथि आरंभ हो रही है, और इसकी समापन 7 अगस्त 2024 को रात को 10:00 बजे होगा और ऐसे में इस बार हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को मनाया जाएगा

मुहूर्त

  • सुबह का शुभ मुहूर्त – 05 बजकर 46 मिनिट – 09 बजकर 6 मिनिट तक है|
  • दोपहर का शुभ मुहूर्त – 10 बजकर 46 मिनिट – 12 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा
  • शाम की शुभ मुहूर्त – 4 बजकर 30 मिनिट से – 6 तक

सनातन धर्म में हरियाली तीज का व्रत का महत्व सभी व्रत में से एक है, और हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखते हैं, माना जाता है, कि अगर सुहागन महिलाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं, तो माता पार्वती खुश होकर पति की लंबी आयु का आशीर्वाद देती है, सुहागन महिलाओं को सोलह श्रृंगार अवश्य करना चाहिए, और इसी दिन को माता पार्वती भगवान भोलेनाथ को पाने के लिए काफी लंबे समय तक तपस्या की थी और तपस्या करने के बाद भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था

Hariyali Teej 2024: इस साल कब मनाई जाएगी हरियाली तीज जाने मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

  • हरियाली तीज के दिन सुबह सबेरे उठकर स्नान कर ले, और स्नान करने के बाद साफ कपड़े को पहने और सुहागिन महिलाएं तीज के व्रत के दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें और हरियाली तीज व्रत के दिन माता पार्वती और भगवान शिव के साथ-साथ गणेश जी की पूजा करनी चाहिए पूजा करने के लिए एक चौकी को तैयार कर ले और उसे चौकी पर पीले रंग का कपड़ा को बिछाए और
  • कपड़े बिछने के बाद भगवान की मूर्ति इस चौकी पार स्थापित करें और भगवान को भी नए वस्त्र कर से पहना दे, और फिर पूजा की जो भी सामग्री है, सभी को माता पार्वती और शिव को अर्पित करें और तीज के व्रत के दिन कथा अवश्य सुने और आरती भी करें और आरती करने के बाद महादेव और माता पार्वती से सुखी जीवन का कामना करें और आशीर्वाद

Related Articles

Back to top button