Happy Valentine Day: इस खास तरीके से प्यार के इस दिन में जीतें अपने पार्टनर का दिल
Happy Valentine Day प्यार के सबसे पॉपुलर दिन, वैलेंटाइन डे की धूम हर तरफ है. प्यार का इजहार करने, खास पलों को शेयर करने और अपनों के साथ खुशियां मनाने का यह खास अवसर हर किसी को एक्साइटेड करता है. चाहे पार्टनर के साथ रोमांटिक शाम हो या दोस्तों के साथ हंसी-मजाक भरा जश्न, वैलेंटाइन डे प्यार की मिठास से हर दिल को छू लेता है.
Happy Valentine Day इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं और प्यारी हिंदी शायरी, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1. तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बाहर लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी.
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2. तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है,
तेरे साथ रहना है तेरे साथ मुस्कुराना है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई लव
3. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो,
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जाएगी.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है.
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
6. कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
7. इतने सालों के इंतजार के बाद आज मैं खुशी से समुंदर भर दूं,
तुम्हारी इस हां को सुन्ने के बाद कहीं इस समुंदर में ही डूब न जाऊं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
8. जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है,
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है.
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है.
9. सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती.
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
10. खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में,
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे