अन्य खबर

Hanuman janmotasav 2024 : जाने कितने समय से कब तक है ,हनुमान जन्मोतस्व पूजा विधि का शुभयोग 

Hanuman janmotasav 2024 : जाने कितने समय से कब तक है ,हनुमान जन्मोतस्व पूजा विधि का शुभयोग 

Hanuman janmotasav 2024 : जाने कितने समय से कब तक है ,हनुमान जन्मोतस्व पूजा विधि का शुभयोग हनुमान जन्मोतस्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ,जगह जगह हनुमान बाण और कई कार्य्रक्रम रखे गए है। मंदिरो पर श्रद्धालुओं की लम्बी क़तार और जगह जगह प्रसादी वितरण किये जाते है।

यह भी पढ़े :Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर 

Hanuman janmotasav 2024 : जाने कितने समय से कब तक है ,हनुमान जन्मोतस्व पूजा विधि का शुभयोग

 हनुमान जयंती की तारिक को लेकर भक्तों के बीच असमंजस है। शास्त्रों के मुताबिक, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को जन्मोतस्व  श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस वजह से हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मोत्सव देशभर में बड़े ही धूम – धाम के साथ मनाया जाता है। हमारे भारत देश में हनुमान जी के अनेक मंदिर है।

ज्योतिष के मुताबिक, इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 2 दिन पड़ रही है, इसी कारण हनुमान जयंती को लेकर भक्त काफी असमंजस में है। ज्योतिष और हिंदू पंचांग के अनुसार  चैत्र मास की पूर्णिमा 23 अप्रैल को सुबह 03:30 मिनट से शुरू होगी , यह 24 अप्रैल को सुबह 05:18 बजे तक है । हनुमान जयंती  23 अप्रैल को मनाई जाएगी। मंगलवार का दिन हनुमान जी का खास दिन माना जाता है ,और इस बार मंगलवार  हनुमान जनमोतसव भी है।

हनुमान जयंती पर भक्तो की मंदिरो में काफी भीड़ होती है , श्रद्धालु में अभी से ही खुशी की लहर उठी है। भगवान हनुमान जी का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से पुरे भारत देश में मनाया जाता है। हर जगह भक्तगण प्रसादी और भंडारे ब

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूजा के लिए कल  23 अप्रैल को पहला मुहूर्त सुबह 9:05 बजे से दोपहर 1:55 बजे तक है ।दूसरा शुभ मुहूर्त रात 8:15 बजे से रात्रि 09:35 बजे तक है । ब्रह्म मुहूर्त कल सुबह 4:24 बजे से लेकर 05:00 बजे तक रहेगा।

विधि

इस दिन भगवान हनुमान को स्नान कराके इन्हे को सिन्दूर, लाल पोशाक, धुप ,दिया बत्ती ,फूलों की माला, गुलाब, लड्डू, हलवा और केले का प्रसाद चढ़ाकर उनकी पूजा – अर्चना करे । इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे। और आरती करे। भगवन को खीर या पूड़ी ,हलवा बनाकर भोग लगाए।

मंत्र

  • ओम श्री हनुमते नमः इस मंत्र का जाप करने से भगवान हनुमान खुश होते है ,और अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखते है।
  • भगवान हनुमान का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ और “ओम हाम हनुमते नमः” मंत्र का जाप करे।
  • ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
  • ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

यह भी पढ़े : देखिये किन राशियों के जातको पर होंगी हनुमान जी की कृपा दृष्टि ,इन मंत्रो का करे जाप

 

Related Articles

Back to top button