Hair Care:आपके भी सिर में हो रहे डैंड्रफ या खुजली तो परेशान मत होइए हम आपके लिए लाये है 5 अनोखे नुस्खे ,जाने बालो का सही तरिके से सफाई न ओना या मौसम के बदलाव से होती है सिर में खुजली और फिर होता है डेंड्रफ की दिक्क्त आती है ऐसे में हमे इस खुजली या डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई महंगे शेम्पू यूज़ करते है लेकिन क्या आपको पता है हम घरेलु नुस्खे आजमा कर ही ये खुजली को दूर कर सकते है जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Hair Care:आपके भी सिर में हो रहे डैंड्रफ या खुजली तो परेशान मत होइए हम आपके लिए लाये है 5 अनोखे नुस्खे ,जाने
Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स
डैंड्रफ के घरेलू उपाय(Home remedies for dandruff)
नारियल का तेल और नींबू(Coconut Oil and Lemon)
एक कटोरी में नारियल का तेल लें और हल्का गर्म कर लें. इस तेल में नींबू का रस मिला लें. इसे सिर पर लगाने के कुछ देर बाद धोकर हटा लें. डैंड्रफ कम होने लगता है.
दही है रामबाण(Curd is a panacea)
सिर पर डैंड्रफ जमा हो और स्कैल्प पर खुजली होती है तो दही रामबाण नुस्खा साबित होता है. दही (Curd) को जस का तस ही बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मलकर 15 से 20 मिनट लगाए रखें. अब सिर धोने पर बालों को अच्छी चमक भी मिलती है और डैंड्रफ कम हो जाता है सो अलग.
दही और नींबू(Yogurt and lemon)
सादा दही का असर बढ़ाने के लिए इसमें नींबू मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. दोनों चीजों को मिलाकर बालों पर 20 मिनट हेयर मास्क की तरह लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
एलोवेरा लगाकर देंखें(try aloe vera)
सूदिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा से बालों पर होने वाली खुजली हटती है और डैंड्रफ कम होना शुरू हो जाता है. एलोवेरा को स्कैल्प पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. असर दिखने लगता है.
सेब का सिरका(Apple Cider Vinegar)
सिर पर सेब का सिरका लगाया जाए तो उससे भी बालों से डैंड्रफ हटना शुरू हो जाता है. सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) को डायरेक्ट सिर पर ना लगाएं बल्कि इसमें पानी मिलाकर डाइल्यूट कर लें. अब इस मिश्रण से बालों को धोएं.