Gustaakh Ishq Release: ‘गुस्ताख इश्क’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख फिल्म में आएंगे नजर…

Gustaakh Ishq Release जाने-माने फैशन डिजाइनर और कॉट्यूरियर मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का टीजर रिलीज हो चुका है। स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर फिल्म निर्माता अपनी शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की और साथ ही फिल्म की रिलीज का महीना भी बताया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बचपन से ही, मुझे सिनेमा से एक गहरा प्रेम रहा है… कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक और वो भावनाएं जो क्रेडिट रोल के बाद भी दिल में बसी रहती हैं। आज यह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मैं आज अपना एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं।’ मनीष मल्होत्रा को उनके फैशन सेंस ने घर-घर में मशहूर कर दिया।
ऊल-जलूल इश्क की नई कहानी
‘गुस्ताख इश्क’ का टीजर देख आप भी ऊल-जलूल इश्क की दुनिया में डूब जाएंगे। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ऑनस्क्रीन जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई प्रेम कहानी लेकर आने को तैयार हैं जो इसमें एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते नजर आने वाले हैं। टीजर के बैकग्राउंड में सुनाने को मिलेगा कि नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, ‘न हंसते हैं, खुश होते हैं तो रोते हैं, ये मुसाफिर मोहब्बत के ये बड़े अजीब होते हैं…’। टीजर में देखने को मिलेगा कि कैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए दुनिया से लड़ जाता है और सारी हदें पार कर देता है।